देवदूत प्रार्थना में पोप : सुसमाचार का प्रचार हर परिस्थिति में करें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, रविवार, 25 जनवरी 26 (रेई) : वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार 25 जनवरी को संत पापा लियो 14वें ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया जिसके पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा, प्रिय भाइयो एवं बहनो, शुभ रविवार।
बपतिस्मा लेने के बाद येसु अपना उपदेश शुरू करते हैं और पहले शिष्यों सिमोन - जिन्हें पेत्रुस कहा जाता है - अंद्रेयस, याकूब और योहन को बुलाते हैं। (मती. 4:12-22)।
आज के सुसमाचार पाठ के इस दश्य को ध्यान से देखने पर, हम खुद से दो सवाल पूछ सकते हैं: एक उस समय के बारे में जब येसु ने अपना मिशन शुरू किया था और दूसरा, उस जगह के बारे में जिसको उन्होंने अपना उपदेश देने और शिष्यों को बुलाने के लिए चुना।
सुसमाचार लेखक बताते हैं कि येसु ने अपना प्रचार तब शुरू किया "जब उन्होंने सुना कि योहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।" (पद 12) इसलिए यह ऐसे समय में शुरू हुआ जो सही नहीं लगता: योहन बपतिस्ता को अभी-अभी गिरफ्तार किया गया था, और इसलिए मसीहा की खबर का स्वागत करने में लोग हिचकिचा रहे थे। यह एक ऐसा समय था जो सावधानी बरतने का सुझाव दे रहा था, फिर भी इसी अंधेरी स्थिति में येसु अच्छी खबर की रोशनी लाना शुरू करते हैं: "स्वर्ग का राज्य निकट है।" (पद 17)
हर परिस्थिति में वचन का प्रचार करें
हमारे व्यक्तिगत और कलीसिया के जीवन में भी, कभी-कभी अपनी उदासी या ऐसी परिस्थिति जिन्हें हम ठीक नहीं मानते, हमें लगता है कि यह सुसमाचार प्रचार करने, कोई फैसला लेने, कोई चुनाव करने, किसी हालात को बदलने का सही वक्त नहीं है। लेकिन, इसमें जोखिम यह है कि हम असमंजस में फँस जाते हैं या बहुत ज्यादा सावधानी बरतते हैं, जबकि सुसमाचार हमसे भरोसे का जोखिम उठाने के लिए कहता है: ईश्वर हर समय काम कर रहे हैं, और हर पल प्रभु के लिए अच्छा है, भले ही हम तैयार महसूस न करें या हालात सही न लगें।
सुसमाचार पाठ हमें उस स्थान को भी दिखाता है जहाँ से येसु ने अपना सार्वजनिक मिशन शुरू किया : वे नाजरेत नगर छोड़ कर, जबुलोन और नफ्ताली के प्रान्त में, समुद्र के किनारे बसे हुए कफरनाहूम नगर में रहने लगे। (पद 13)
सीमाओं से पारे सुसमाचार प्रचार
वे गलीलिया में ही रहे, जो एक ऐसा इलाका था जहाँ ज्यादातर गैर-यहूदी लोग रहते थे, जो व्यापार के कारण आने-जाने और मिलने-जुलने की जगह भी थी; हम कह सकते हैं कि यह एक बहुसांस्कृतिक भूमि थी जहाँ अलग-अलग मूल और धर्म के लोग आते-जाते थे। इस तरह, सुसमाचार हमें बताता है कि मसीहा इस्राएल से आते हैं, लेकिन अपनी जमीन की सीमाओं को पार करके वे उस ईश्वर का प्रचार करते हैं जो सबके करीब आते, जो किसी को बाहर नहीं करते, जो सिर्फ पवित्र लोगों के लिए नहीं आये, बल्कि मानव की परिस्थिति और रिश्तों से घुलमिल गये।
एकाकी में बंद होने से बचें
संत पापा ने कहा, “इसलिए, हम ख्रीस्तीयों को भी खुद को बंद करने के झुकाव से उबरना होगा: सुसमाचार का प्रचार हर परिस्थिति और हर माहौल में किया जाना है और उसे जीना है, ताकि यह लोगों, संस्कृतियों, धर्मों और लोगों के बीच भाईचारे एवं शांति का एक जरिया बन सके।”
संत पापा ने हरेक विश्वासी की बुलाहट की याद दिलाते हुए कहा, भाइयों और बहनों, पहले शिष्यों की तरह, हमें भी प्रभु के बुलावे को स्वीकार करने के लिए बुलाया गया है, इस खुशी के साथ कि हमारे जीवन के हर समय और हर जगह प्रभु आते हैं और हम उनके प्यार से भरे हुए हैं।
तब माता मरियम से प्रार्थना करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “आइए हम कुँवारी मरियम से प्रार्थना करें कि वे हमें यह आंतरिक भरोसा दें और हमारी यात्रा में हमारा साथ दें।”
इतना कहने के बाद संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here