खोज

गज़ा में मलबे में बैठे बच्चे गज़ा में मलबे में बैठे बच्चे  (AFP or licensors)

यूनिसेफ : युद्धविराम समझौते के बाद से करीब 100 बच्चे मारे गये है

यूनिसेफ ने कहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में हुए युद्धविराम के बाद से गज़ा में कम से कम 100 बच्चे मारे गए हैं।

वाटिकन न्यूज

संयुक्त राष्ट्र के बालनिधि फंड यूनिसेफ के प्रवक्ता, जेम्स एल्डर ने मंगलवार को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में बताया कि अक्टूबर की शुरुआत में हुए युद्धविराम के बाद से गज़ा में कम से कम 100 बच्चे मारे गए हैं।

मिस्टर एल्डर ने कहा कि यह आंकड़ा लगभग हर दिन मारे गए एक बच्चे के बराबर है, और सैकड़ों घायल हुए हैं। हालांकि युद्धविराम समझौता के बाद से बमबारी और गोलीबारी में कमी आई है, यूनिसेफ ने गज़ा पट्टी में कम से कम 60 लड़कों और 40 लड़कियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

मिस्टर एल्डर ने बताया कि ये आंकड़े सिर्फ उन्हीं मामलों को दिखाते हैं जिनके बारे में काफी जानकारी मौजूद थी।

संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि गजा में आवश्यक आपूर्ति पर कड़ी पाबंदियों की वजह से लगातार हमले और बढ़ गए हैं।

मिस्टर एल्डर ने चेतावनी दी कि कई जरूरी चीजों की कमी बनी हुई है, जिसमें मेडिकल आपूर्ति, खाना पकाने के गैस, इंधन और पानी एवं सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी चीजें शामिल हैं।

गंभीर कमी के बीच, मानवीय मदद पाने की जरूरत है

ऐसी स्थिति में, यूएन के बालनिधि फंड ने हिंसा में कमी को तुरंत असली सुरक्षा में बदलने की मांग की है, जिसके लिए "मानवीय मदद हेतु पूरी पहुँच, मेडिकल खाली करने को बढ़ाना, और यह निश्चित करना जरूरी है कि यह एक ऐसा पल बने जब गजा में बच्चों की हत्या सचमुच खत्म हो।"

हालांकि, इन हालात के बावजूद, संगठन ने बताया कि युद्धविराम से कई एरिया में सीमित लेकिन ठोस तरक्की हुई है।

स्वास्थ्य देखभाल विभाग में, यूनिसेफ और उसके साझेदारों ने मौलिक स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाया है, जिसमें टीकाकरण भी शामिल है, खासकर, उत्तरी गजा में, जहाँ पूरी तरह से मदद नहीं थी। इसके अलावा, सफाई की कोशिशें भी बढ़ी हैं, यूनिसेफ हर महीने लगभग 1,000 टन ठोस कचरा हटाने के लिए सभी मौजूद तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है।

सोच से परे तकलीफ को देखते हुए फायदे मामूली हैं

हाल ही में ठंड और बारिश के मौसम में, यूनिसेफ ने बच्चों के लिए लगभग दस लाख थर्मल कंबल और सर्दियों के कपड़ों की लाखों किट बांटने में मदद की है, और पानी की पाइपलाइन, पंपिंग स्टेशन और सीवेज नेटवर्क की मरम्मत में योगदान दिया है।

न्यूट्रिशन के क्षेत्र में, संगठन ने गाज़ा में 70 से ज़्यादा अतिरिक्त न्यूट्रिशन सुविधाएँ बनाई हैं, जिससे अकाल को टालने में मदद मिली है।

हालांकि, मिस्टर एल्डर ने जोर देकर कहा कि लंबी लड़ाई के बाद ये फायदे मामूली हैं, जिसने गज़ा के बच्चों के लिए जीवन को सोच से परे मुश्किल बना दिया है।

उन्होंने कहा कि बच्चे अभी भी डर में जी रहे हैं, और उनके मनोवैज्ञानिक आघात का ज्यादातर इलाज नहीं हुआ है।

यूनिसेफ के प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि "एक युद्धविराम जो बमबारी को धीमा करता है, वह तरक्की है," लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि "अगर यह बच्चों को दफनाना जारी रखता है तो यह काफी नहीं है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 जनवरी 2026, 17:09