खोज

FILE PHOTO:राजधानी सिन्जा में बागियों के ड्रोन हमले FILE PHOTO:राजधानी सिन्जा में बागियों के ड्रोन हमले 

सूडान हिंसा में घिरा, दर्जनों आम लोग मारे गए

सूडान की सशस्त्र सेना और अर्द्धसैनिक बल ( आरएसएफ) के बीच खूनी लड़ाई में उतरी दारफुर में नए नरसंहार हुए हैं। अभी दो दिन पहले, देश के दक्षिण-पूर्व में एक और बड़ा हमला हुआ, जिससे हज़ारों लोग देश के अंदर ही बेघर हो गए।

वाटिकन न्यूज

खार्तुम, बुधवार 14 जनवरी 2026 : सूडान की सशस्त्र सेना और अर्द्धसैनिक बल (आरएसएफ) के बीच टकराव लगातार जारी है, जहां संयुक्त राष्ट्र ने हाल के घंटों में उतरी दारफुर के जारजिर इलाके में कम से कम 19 आम लोगों के मारे जाने की खबर दी है। दो दिन पहले ही सेन्नार राज्य की राजधानी सिन्जा में बागियों के ड्रोन हमलों में 27 और मौतें हुईं, जहां एक सरकारी गेस्टहाउस और मिलिट्री हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया था।

इलाके की गतिविधियाँ

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 9 जनवरी को मिस्र ने एक लड़ाई में दखल दिया। उसने सूडान, लीबिया और मिस्र के बॉर्डर पर विद्रोहियों की तरफ जा रहे एक सप्लाई काफिले को रोका और उस पर हमला किया। यह इलाका इंसानों, हथियारों, ड्रग्स और ईंधन की तस्करी का केंद्र माना जाता है। अरब लीग ने संयुक्त राष्ट्र को भेजे एक संदेश में सूडान और उसके संस्थानों की संप्रभुता और क्षेत्रीय समग्रता की सुरक्षा की मांग की।

दुखद मानवीय स्थिति

बढ़ते संघर्ष ने देश में दुनिया के सबसे गंभीर मानवीय संकटों में से एक पैदा कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लगातार बेघर हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में 8,000 लोग बेघर हुए हैं और एक गंभीर खाद्य समस्या है जिससे कुछ इलाकों में 53 प्रतिशत आबादी प्रभावित हुई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 जनवरी 2026, 15:36