यूक्रेन, पेरिस में गारंटी और युद्धविराम के बाद एक बहुराष्ट्रीय बल पर सहमति बनी
वाटिकन न्यूज
पेरिस, बुधवार 7 जनवरी 2026 : रूस के साथ युद्धविराम अभी भी दूर की बात लगती है, लेकिन पेरिस बातचीत का मुख्य मकसद, जो आज राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की अगुवाई में कीव प्रतिनिधि-मंडल, "कोएलिशन ऑफ़ द विलिंग" और अमेरिकी दूतों के बीच बात जारी रहेगी, गारंटी के एक सिस्टम और यूक्रेनी ज़मीन पर एक बहुराष्ट्रीय बल की तैनाती के लिए एक समझौते का ऐलान है, जिसमें अमेरिका की अगुवाई में संभावित युद्धविराम की निगरानी होगी।
एक ऐतिहासिक समझौता
फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रों ने कहा, "यह एक संमिलन है," "जो पहली बार कोएलिशन, यूक्रेन और अमेरिका के बीच एक परिचालन संधि को मान्यता देता है, जिसमें नए खतरे को रोकने के लिए पक्की गारंटी है।" हालांकि, अमेरिका ने सिर्फ "समर्थक" होने की अपनी इच्छा जताई है, और उसके मिलिट्री प्रतिबद्धता का विस्तार अभी साफ नहीं हैं। फिलहाल, फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिया है, ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टारमर ने कहा, "हम पहले से कहीं ज़्यादा शांति के करीब हैं," जबकि जर्मनी ने यूक्रेन की सीमा से लगे नाटो, देश में अपनी सेना भेजने की इच्छा जताई है। आज यूक्रेनी राष्ट्रपति और अमेरिका के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ के बीच बातचीत जारी रहेगी।
बातचीत रुक गई
लेकिन यूरोपियन इस बात पर ज़ोर देते हैं कि जो बात फ़र्क डालती है, वह है रूस का नज़रिया। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने हाल के दिनों में कहा, "अच्छी नीयत की ज़रूरत है, यहाँ तक कि रूसी हमलावर की तरफ़ से भी।" हालाँकि, मॉस्को ने यूक्रेन में किसी भी पश्चिमी मिलिट्री डिप्लॉयमेंट का लगातार विरोध किया है और पूर्वी यूक्रेन में डोनबास के पूरे माइनिंग और इंडस्ट्रियल इलाके पर अपने दावे पर ज़ोर दे रहा है, जिसमें वे इलाके भी शामिल हैं जिन पर अभी भी कीव आर्मी का कंट्रोल है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here