ईरान, विरोध प्रदर्शनों में सात लोगों की मौत, अमेरिका के साथ तनाव बढ़ा
वाटिकन न्यूज
तेहरान, शनिवार 3 जनवरी 2026 : अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शनों में कम से कम सात मौतें हुई हैं। ये तीन साल में देश भर में हुए सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हैं। हालांकि ईरानी सरकार ने शुरू में आर्थिक तंगी से जुड़ी "सही मांगों" की बात को माना था, लेकिन झड़पें हिंसा में बदल गईं।
अंतरराष्ट्रीय तनाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, ईरान का अंदरूनी संकट तेहरान और वॉशिंगटन के बीच नए तनाव के बढ़ने से जुड़ा हुआ है। अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ईरान को कड़ी चेतावनी दी और उन प्रदर्शनकारियों के बचाव में दखल देने की धमकी दी, जिन्हें उन्होंने "शांतिपूर्ण" बताया। ट्रंप ने बिना और जानकारी दिए कहा, "हम तैयार हैं और पूरी तरह से तैयार हैं।" ईरान की सर्वोच राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के मौजूदा सचिव अली लारीजानी ने भी इज़राइल और अमेरिका पर विरोध प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "ईरान की अंदरूनी समस्याओं में अमेरिका का दखल पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा देगा और अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाएगा।" जून में, ईरान ने तीन ईरानी न्यूक्लियर निर्माण स्थलों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर में अल उदीद हवाई अड्डे पर हमला किया था।
2022 के बाद के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन
मौजूदा प्रदर्शनों को 2022 के बड़े विद्रोह के बाद सबसे अहम माना जा रहा है, जो 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुआ था, जिसे हिजाब ठीक से न पहनने के कारण गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अभी यह उस स्तर तक नहीं पहुंचा है, लेकिन विरोध प्रदर्शनों की मौजूदा लहर बढ़ती सामाजिक भागीदारी को दिखाती है। इस आंदोलन को शुरू में तेहरान के रिटेल सेक्टर ने शुरू किया था, जिन्होंने बेतहाशा महंगाई, करेंसी के घटते मूल्य और आर्थिक ठहराव का विरोध करने के लिए अपने शटर नीचे कर दिए थे। बाद में देश भर के कई शहरों में विश्वविद्यालय के छात्रगण और दूसरे नागरिक भी इसमें शामिल हुए।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here