खोज

कार्डिनलों के साथ संत पापा लियो 14वें कार्डिनलों के साथ संत पापा लियो 14वें  (ANSA)

कंसिस्टरी : हम एक साथ काम करना चाहते हैं, पोप लियो 14वें

पोप लियो 14वें ने एक साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है। पोप लियो 14वें की पहली दो दिवसीय कंसिस्टरी (कार्डिनलों की विशेष सभा) बुधवार को शुरू हुई। जिसमें उन्होंने कार्डिनलों के साथ की आवश्यकता व्यक्त की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 जनवरी 2026 (रेई) : पोप लियो 14वें ने 8 जनवरी को अपने एक्स पर लिखा, "हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं: उन लोगों की भावना के साथ जो चाहते हैं कि ख्रीस्त के रहस्यमयी शरीर का हर सदस्य सबकी भलाई के लिए सही तरीके से काम करे (एफे 4:11–13)। आइए, हम पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में अपनी सेवा सम्मान के साथ पूरी करें, अपनी मेहनत देने और उसके फल पकने में खुशी महसूस करें। हम इसी तरह दूसरों की मेहनत का स्वागत करें और उन्हें फलते-फूलते देखकर खुश हों।” #Consistry

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 जनवरी 2026, 16:09