खोज

गाज़ा पर इस्राएल के हवाई हमले गाज़ा पर इस्राएल के हवाई हमले   (ANSA)

गाज़ा इस्राएली हवाई हमलों में लगभग 100 फिलिस्तीनी हताहत

मंगलवार देर रात से बुधवार तक गाजा पट्टी पर इस्राएल द्वारा किये गये हवाई हमलों में कम से कम 100 फिलिस्तीनी मारे गए, जिसे अधिकारियों ने 10 अक्टूबर के युद्धविराम समझौते के बाद से सबसे तीव्र वृद्धि निरूपित किया है।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरुवार, 30 अक्तूबर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): गाज़ा पट्टी में इस्राएली हमलों में कम से कम 100 फिलिस्तीनी मारे गए। मंगलवार देर रात से बुधवार तक गाजा पट्टी पर इस्राएल द्वारा किये गये हवाई हमलों में कम से कम 100 फिलिस्तीनी मारे गए, जिसे अधिकारियों ने 10 अक्टूबर के युद्धविराम समझौते के बाद से सबसे तीव्र वृद्धि निरूपित किया है।

मृतकों में 35 बच्चे

गाज़ा स्थित नागर सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमलों में विस्थापित लोगों के घरों और तंबुओं को निशाना बनाया गया। मृतकों में 35 बच्चे भी शामिल हैं। दूसरी ओर, एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, इस्राएली रक्षा बलों ने कहा है कि उसने "दर्जनों आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों" पर कई हमले किए हैं।

ग़ौरतलब है कि ये हवाई हमले राफा में एक इस्राएली वाहन पर हुए हमले के बाद किये गये,  जिसमें एक रिज़र्व सैनिक मारा गया था। इस्राएली अधिकारियों ने हमास को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है, जिसने ज़िम्मेदारी से इनकार कर दिया है।

फ़िलिस्तीनी कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध

आईसीआरसी ने फ़िलिस्तीनी कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, इस्राएल  ने अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों को "अवैध लड़ाकों" के रूप में वर्गीकृत फ़िलिस्तीनी बंदियों से मिलने पर रोक लगा दी है।

इस्राएली रक्षा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि विशेषज्ञों के आकलन से संकेत मिलता है कि इस तरह की मुलाकातों की अनुमति देने से "राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर क्षति पहुँचेगी।"

इस्राएली मानवाधिकार समूह हामोकेड द्वारा उद्धृत इस्राएली जेल सेवा के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर तक इस्राएल ने "अवैध लड़ाकों" के रूप में वर्गीकृत एक कानून के तहत 2,673 फिलिस्तीनियों को हिरासत में रखा था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 अक्तूबर 2025, 12:34