गाज़ा में युद्धविराम की अमेरिकी योजना पर मिस्र में वार्ता का पहला चरण शुरु
वाटिकन न्यूज
मिस्र, सोमवार 6 अक्टूबर 2025 :मिस्र में आज होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हमास और दुनिया भर के देशों के साथ की गई प्रारंभिक वार्ता बेहद फलदायी रही है। ट्रंप ने खुद घोषणा की थी कि वार्ता का यह पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो सकता है। ट्रंप ने आगे कहा, "मैं सभी से शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह करता हूँ।"
हमास की माँगें
शार्म अल-शेख में अमेरिका द्वारा प्रस्तुत 20-सूत्रीय योजना के आधार पर एक कूटनीतिक प्रक्रिया चल रही है। हालाँकि, यह प्रक्रिया जटिल होने की संभावना है, क्योंकि फ़िलिस्तीनी इस्लामी समूह ने पहले ही तत्काल युद्धविराम, इज़राइल की पूर्ण वापसी और आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों सहित कैदियों की अदला-बदली की इच्छा व्यक्त की है। इस आतंकवादी समूह ने हाल ही में प्रसारित उन रिपोर्टों का भी खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि उसने मृत बंधकों के शव एकत्र करना शुरू कर दिया है और अपने हथियार किसी अंतरराष्ट्रीय निगरानी वाली संस्था को सौंपने पर सहमत हो गया है।
मिस्र का रुख
मिस्र के विदेश मंत्री श्री बद्र अब्देल आती ने सऊदी अखबार अशरक अल-अवसत से बात करते हुए "हमास के हथियारों को फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में पहुँचाने की उम्मीद जताई, जहाँ पीए सुरक्षा तंत्र को एक संक्रमण काल के बाद गाजा पर नियंत्रण का काम सौंपा जाएगा," और आती के अनुसार, इसका राजनीतिक लक्ष्य "एक फ़िलिस्तीनी राज्य का निर्माण" है।
ज़मीन पर हिंसा जारी है
लेकिन गाजा से शांति अभी भी दूर है, जहाँ इज़राइली हमले जारी हैं, जिसके परिणामस्वरूप अकेले कल कम से कम 63 लोग हताहत हुए। इस बीच, मिस्र फ़िलिस्तीनी परिक्षेत्र के मध्य क्षेत्र में दर्जनों भारी वाहन भेजकर नागरिक आबादी को राहत पहुँचाने की कोशिश कर रहा है। सऊदी प्रसारक अल अरबिया ने यह खबर दी, जिसमें बताया गया कि नए शिविर अल बुरेज के पास एक इलाके में बनाए जाएँगे, जिसका उद्देश्य "फ़िलिस्तीनियों की पीड़ा को कम करना और पट्टी के बाहर उनके विस्थापन को रोकना" है। मलबा हटाने और सड़क बनाने का काम भी शुरू हो गया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here