गज़ा में इस्राएली हमले गज़ा में इस्राएली हमले  (ANSA)

इस्राएल और हमास ने मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू की

इस्राएल और हमास के प्रतिनिधि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के शांति योजना प्रस्ताव पर अप्रत्यक्ष बातचीत करने हेतु मिस्र में हैं।

वाटिकन न्यूज

इस्राएल, मंगलवार, 7 अक्तूबर 2025 (रेई) : इस्राएल और हमास ने कथित तौर पर मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू कर दी है जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गजा के लिए प्रस्तावित शांति योजना को लागू करना है।

अधिकारियों के अनुसार, हमास, कतर और मिस्र के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार सुबह प्रारंभिक वार्ता शुरू हुई।

यह चर्चा पिछले सप्ताह हमास द्वारा ट्रम्प के 20-सूत्रीय प्रस्ताव को आंशिक रूप से स्वीकार किए जाने के बाद हुई है, जिसमें इस्राएली बंधकों की रिहाई भी शामिल है।

दल सभी शर्तों पर सहमत नहीं हैं

रविवार रात ट्रंप ने गति तेज करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "सभी को तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है। मुझे बताया गया है कि पहला चरण इसी हफ्ते पूरा हो जाना चाहिए।"

इस बीच, गज़ा पर इज़राइली हवाई हमले जारी रहे। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 24 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसी अवधि में 21 लोगों की मौत और 96 के घायल होने की सूचना दी।

मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी इस्राएल पर 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के जवाब में इस्राएल द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान के बाद से गज़ा में मरनेवालों की कुल संख्या 67,160 हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र ने गाजा के अस्पतालों में 'भयावह स्थिति' की चेतावनी दी

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सहायता टीमों ने गाजा के अस्पतालों में भयावह स्थिति का वर्णन किया, जहाँ समय से पहले जन्मे बच्चे ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं और चिकित्सक हवाई हमलों में घायल बच्चों का इलाज करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने शुक्रवार को मध्य गजा से बोलते हुए कहा कि उन्होंने "जहाँ भी देखा, वहाँ बच्चों को या तो तड़पते या मरते हुए देखा।"

एल्डर ने यह भी बताया कि उन्होंने तीन बच्चों को "क्वाडकॉप्टर से गोली लगते" देखा, जबकि संयुक्त राष्ट्र के समन्वय से बाहर संचालित होनेवाले अमेरिकी और इस्राएल समर्थित वितरण केंद्रों से सहायता मांगनेवाले नागरिकों को लग रही चोटों पर चिंता बढ़ रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 अक्तूबर 2025, 15:33