खोज

संत पेत्रुस महागिरजागर के पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि सम्पन्न करते संत पापा लियो 14वें संत पेत्रुस महागिरजागर के पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि सम्पन्न करते संत पापा लियो 14वें  (ANSA)

जुबली : संत पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि

संत पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि सन् 1975 में शुरू हुई और पोप संत जॉन पॉल द्वितीय ने पवित्र साल 2000 में इसे और सरल बनाया। इसके तहत दरवाजे के पल्ले बंद कर दिए जाते हैं, जबकि दीवार से सील करने का काम करीब दस दिन बाद अकेले में किया जाता है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 6 जनवरी 2026 (रेई) : प्रभु प्रकाश महापर्व के अवसर पर, 6 जनवरी 2026 को, पोप लियो 14वें ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि सम्पन्न की, जो रोम में पोप के चार महागिरजाघरों में अब तक खुला आखिरी पवित्र द्वार था, और इस तरह 24 दिसंबर 2024 को शुरू हुए पवित्र साल का औपचारिक समापन हुआ।

पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि

1975 में शुरू हुई धर्मविधि को जारी रखते हुए—जिसे साल 2000 की महाजुबली के दौरान संत जॉन पॉल द्वितीय ने और सरल बनाया—यह धर्मविधि, जो आज सुबह 9:30 बजे शुरू हुई, इसके द्वारा सबके सामने दीवार से सील नहीं की गई, बल्कि सिर्फ दरवाजे के पल्ले बंद किये गये।

पोप ने पवित्र साल के लिए धन्यवाद की प्रार्थना पढ़ी। धर्मविधि में पढ़ा गया सूत्र इस प्रकार था: “यह पवित्र द्वार बंद हो गया, लेकिन आपकी दया का द्वार बंद नहीं है,” ईश्वरीय कृपा के “खजाने” खुले रहें, “ताकि, हमारी इस दुनिया की यात्रा के अंत में, हम भरोसे के साथ आपके घर का द्वार खटखटा सकें और जीवन के वृक्ष के फलों का आनंद ले सकें।”

इसके बाद अंतर भजन में “ओ क्लेविस डेविड” गाया गया, इसी के साथ पोप पवित्र द्वार की ओर बढ़े। वे पवित्र द्वार के सामने घुटने टेके और कुछ क्षण की मौन प्रार्थना के बाद, उन्होंने विशाल कांसे के द्वार को बंद कर दिया। यह एक महत्वपूर्ण चिन्ह है जो बतलाता है कि जुबली वर्ष समाप्त हो चुका है जबकि ईश्वर की दया खुली हुई है।  

पवित्र द्वार बंद करने की धर्मविधि के बाद पोप लियो ने संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रभु प्रकाश महापर्व का समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

दीवार से सील करना

पवित्र द्वार को लगभग दस दिन बाद, एक विशेष धर्मविधि के साथ पोप की उपस्थिति में व्यक्तिगत रूप से सील किया जाएगा।

संत पेत्रुस फैक्ट्री जिसे समपीयेत्रीनी कहा जाता है, के तकनीशियन पवित्र द्वार को सील करने के लिए महागिरजाघर के अंदर ईंट की दीवार का निर्माण करेंगे।

इस धर्मविधि के दौरान, पारंपरिक मेटल कैप्सूल (कैप्सिस) को दीवार के अंदर रखा जाएगा। इसमें पवित्र द्वार बंद करने का आधिकारिक रिकॉर्ड, जुबली वर्ष के दौरान ढाले गए सिक्के और पवित्र द्वार की चाबियाँ होती हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 जनवरी 2026, 11:03