जोन आल्लेन, बुद्धिजीविता और निपुणता की पत्रकारिता
वाटकिन सिटी
अन्द्रेया तोरनेल्ली
उनका देहवासन कैंसर से लड़ते हुए हुआ, लेकिन अपने कार्यों के संबंध में जब तक शरीर ने उनका साथ दिया उन्होंने उनका परित्याग कभी नहीं किया बल्कि उन्हें हमेशा पूरी की। 61 साल की उम्र में जोन आल्लेन जूनियर, क्रूक्स के संस्थापक और संपादक थे। यह वेबसाइट अंग्रेजी बोलनेवाले पाठकों, विशेषकर अमेरीका के लिए वाटिकन परमधर्मपीठ और कलीसिया के समाचारों को खास रुप में प्रकाशित करता है।
वाटकिन समाचार के संपादक अंद्रेया तोरनेल्ली की मुलाकात जोन आल्लेन से रोम में, 26 साल पूर्व हुई थी जब वे राष्ट्रीय काथलिक संवाददाता के रुप में संत पापा जोन पॉल द्वितीय की प्रेरितिक यात्रा और वाटिकन परमधर्मपीठ के समाचारों के प्रकाशन हेतु आये थे। “मैं सर्वप्रथम उनकी मुस्कान और खुलेपन की याद करता हूँ, जो उन्हें गर्मजोशी में लोगों से मिलने हेतु मदद करता था।”
सन् 2000 में संत पापा जोन पौल द्वितीय, बीमारी से प्राभवित होने के बावजूद महान जयंती वर्ष, जो उनके परमधर्माधक्षीय काल की एक अति विशिष्ट घटना थी, को ऐतिहासिक यात्रा का स्वरुप प्रदान कर रहे थे। कई वर्षों से, आगामी कॉन्क्लेव में होने वाले संत पापा के बारे में अफवाहें और अटकलें फैलायी जा रही थी (जिनमें से कुछ, पोलिश संत पापा के पूर्व ही ईश्वर के निवास में बुला लिये गये)। कम्युनिज़्म के अंत उपरांत “इतिहास के अंत” में नई सदी की शुरुआत बड़ी उम्मीदों और खुलेपन के साथ हुई। लेकिन 11 सितंबर, 2001 के हमलों और उसके बाद अफ़गानिस्तान और इराक युद्धों के झटके से यह सोच अचानक टूट गई।
जोन वाटिकन और कलीसिया के अंदरूनी मामलों (जैसे, नाबालिगों के संग दुरचार का खुलासा) और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खासकर अमेरीका से जुड़ी घटनाओं में वाटिकन और उसकी कूटनीति भूमिका, दोनों की समीक्षा करने में माहिर थे। हर लेख में, जोन ने सख्ती और गहरी छानबीन के साथ-साथ खबरों के संदर्भ और समीक्षा को प्रस्तुत किया, उन्होंने सदैव पूरे नामों के साथ “ऑन द रिकॉर्ड” कोटेशनों के उपयोग पर ज़ोर दिया। उनके काम की एक और खासियत यह थी कि उन्होंने कभी किसी चीज़ को हल्के में नहीं लिया, अतः उन्होंने कभी भी सिर्फ़ अंदर के लोगों हेतु नहीं लिखा: उन्हें अपने पाठकों और श्रोताओं का ज्ञान था-वे उनके संग वार्ता करना जानते थे। यदि कोई उनके समीक्षा के नतीजों से सहमत नहीं होता था, तब भी वे हमेशा पढ़ने लायक होते थे, क्योंकि जोन परमधर्मपीठ वाटिकन की मुश्किल सच्चाई को महत्वहीन बानये बिना उन्हें प्रस्तुत करने की क्षमता रखते थे।
सन् 2014 में जोन के राष्ट्रीय काथलिक संवाददाता का परित्याग किया जिससे क्रुक्स की स्थापना कर सकें, जो शुरूआती दौर में बोस्टन ग्लोब की एक शाखा थी, लेकिन बाद में एक स्वतंत्र प्रकाशन बन गई। बहुत सारी जानकारी और समाचारों के उपलब्धता की सुविधाजनक स्थिति में उन्हें प्रोफेशनल, खास पत्रकारिता की महत्वपूर्ण का ज्ञान और समझ आया, क्योंकि पढ़ने वाले – जो कई बार गलत खबरों से घिरे रहते थे– समझने की चाह रखते और उन्हें इसकी ज़रूरत भी थी। जोन आल्लेन ने कॉन्क्लेव के आयाम का जिक्र किया और जोसेफ रातसिंगर (कार्डिनल रातरिंगरः द वाटिकन्स एनफोर्सर ऑफ़ द फेथ) पर एक आत्मकथा लिखी, जो बेनेडिक्ट 16वें के संत पापा नियुक्ति के पाँच साल पहले लिखी गई थी। उन्होंने उनके पोप बनने और फ्रांसिस के चुनाव पर अपनी पत्रकारिता की। उन्हें काथलिक कलीसिया के इतिहास में संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी स्वरूप एक अमेरीकी के चुने जाने का भी साक्ष्य दिया, जिन्हें वे जानते थे और जिनके साथ उन्होंने समय भी बिताया था। इसका अभार एलिस को भी जाता है, जो एक वाटिकन संवाददाता थीं जिनके संग छह साल पहले वे विवाह सूत्र में बंधे थे, जिन्होंने संत पापा लियो 14वें की जीवनी लिखी, और जिन्होंने बीमारी के मुश्किल दौर में उनकी देखभाल की।
रोमन व्यंजन और एसी रोमा फुटबॉल के प्रंशसक जोन की खूबियों की चर्चा करते हुए वाटिकन समाचार के संपादक तोरनेल्ली ने लिखा- मैं उनकी चार और खूबियां बताना चाहूंगा: कलीसिया में हर स्तर पर लोगों के साथ रिश्ते और संबंध स्थापित करने की उनकी योग्यता, पहली बार में ही दूसरों पर प्रभाव स्थापित करने के साथ ही न रुकना, बल्कि दूसरों को समझने की कोशिश करना; उनकी दिल्लगी और एक वक्ता के रुप में उनका ज़बरदस्त हुनर, जो सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता था।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here