खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस ट्री और चरनी का उद्घाटन संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस ट्री और चरनी का उद्घाटन  (ANSA)

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में चरनी और क्रिसमस ट्री का उद्घाटन

वाटिकन ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित क्रिसमस ट्री और चरनी (येसु के जन्म का दृश्य) का उद्घाटन 15 दिसम्बर को एक समारोह के साथ किया, जिसमें वाटिकन सिटी स्टेट प्रशासन (गवर्नरेट) की अध्यक्ष सिस्टर राफैला पेत्रिनी, और चरनी एवं क्रिसमस ट्री दान करनेवाले धर्मप्रांत के प्रतिनिधि शामिल हुए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 (रेई) : 15 दिसम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित चरनी और क्रिसमस ट्री का आधिकारिक उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन, वाटिकन सिटी प्रशासन की अध्यक्ष सिस्टर राफैला पेट्रिनी ने सम्पन्न की।

उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर कहा, “आज, इस प्राँगण में जो समस्त विश्व का आलिंगन करता है, चरनी और क्रिसमस ट्री सिर्फ क्रिसमस की सजावट नहीं हैं, बल्कि मेल-जोल की निशानी हैं, शांति और सृष्टि की देखभाल हेतु बुलावा हैं, और दुनियाभर में भाईचारे का निमंत्रण हैं, जिसे संत फ्राँसिस ने सबसे ऊपर रखा और जो उनके करिश्मे की पहचान बन गयी,” उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि अगले साल असीसी के संत फ्राँसिस की मौत की 800वीं सालगिरह होगी, जिन्होंने 1223 में चरनी बनाने की परंपरा शुरू की थी।

जिन धर्मप्रांतों ने चरनी भेंट की हैं, उनके धार्मिक और सिविल प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में मौजूद थे, जिन्होंने दिन में पोप लियो 14वें से मुलाकात की थी।

वाटिकन सुरक्षा बल के बैंड के साथ-साथ धर्मप्रांत के अलग-अलग गायक दल और बैंड ने पारंपरिक क्रिसमस गाने और नृत्य पेश किए।

चरनी और क्रिसमस ट्री को पूरे क्रिसमस काल में, रविवार, 11 जनवरी, 2026 तक तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

चरनी को दक्षिणी इटली में नोचेरा इनफेरियोरे-सरनो धर्मप्रांत ने बनाया है, और इस दल का प्रतिनिधित्व बिशप जुसेप्पे जूदीचे ने की। क्रिसमस ट्री उत्तरी इटली में बोलसानो-ब्रेसानोन धर्मप्रांत से आया था, जिसका प्रतिनिधित्व बिशप इवो मुसेर कर रहे थे।

वाटिकन सिटी प्रशासन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष इमिलियो नापा और जुसेप्पे पुलिसी अलिब्रांदी भी समारोह में उपस्थित थे।

चरनी 17 x 12 मीटर आयत (56 X 39 फीट) मंच पर बना है, जिसकी ऊंचाई 7.70-मीटर (25 फीट) है। इसमें एग्रो नोचेरिनो-सरनीज इलाके के कई पारंपरिक वास्तुकला और सांस्कृतिक तत्व हैं, साथ ही इस इलाके के कुछ खास संतों और धार्मिक हस्तियों को भी दर्शाया गया है, जैसे कि संत अल्फोंसुस लिगोरी, और ईश सेवक फादर एनरिको स्माल्दोने एवं अल्फोंसो रूसो।

इसमें ऐसे प्रतीक भी हैं जो क्षेत्र के भोजन और पेय की विरासत को दिखाते हैं। फर्श पर पत्थर की पट्टी में पुरानी रोमन सड़कें दिखाई गई हैं, और इसमें आदमकद चरवाहों और जानवरों की आकृतियाँ लगी हुई हैं।

क्रिसमस ट्री एक यूरोपीय देवदार का वृक्ष है और बोलसानो-ब्रेसानोन धर्मप्रांत से आया है। इसकी लंबाई 25 मीटर (82 फीट) है और इसका वजन लगभग 8000 किलोग्राम (17,000 पाउंड से ज्यादा) है और यह उत्तरी इटली के लागुंदो एवं उल्तिमो नगर पालिकाओं की ओर से भेंट किया गया है।

मुख्य पेड़ के अलावा, 40 और छोटे पेड़ भी वाटिकन लाए जाएँगे और उनका इस्तेमाल वाटिकन के कार्यालयों, पब्लिक जगहों और इमारतों को सजाने के लिए किया जाएगा।

क्रिसमस काल के अंत में, पेड़ की डालियों से तेल निकाले जाएँगे, जबकि बाकी लकड़ी को सृष्टि के सम्मान के सिद्दांत को ध्यान में रखते हुए प्रयोग किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 दिसंबर 2025, 15:55