खोज

विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग का कार्यालय विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग का कार्यालय  

रूपनिक मामले में डीडीएफ अदालत ने 5 न्यायधीशों की नियुक्ति की

विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमाध्यक्षीय विभाग ने एक बयान जारी कर घोषणा की है कि पूर्व वाटिकन कार्यालय और रोमन क्यूरिया के बाहर की महिलाएँ और पुरोहित पूर्व जेसुइट फादर मार्को रूपनिक के मामले में निर्णय देनेवाले पैनल में काम करेंगे, जिनपर कई धर्मबहनों द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 (रेई) : वाटिकन ने पूर्व जेसुइट पुरोहित और प्रसिद्ध कलाकार, फादर मार्को इवान रूपनिक के कानूनी मुकदमे की निगरानी के लिए पाँच न्यायाधीशों की नियुक्ति की घोषणा की है। फादर रूपनिक पर कई वयस्क समर्पित महिलाओं ने मानसिक और यौन शोषण का आरोप लगाया है।

सोमवार को जारी एक बयान में, विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परिषद ने कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति 9 अक्टूबर, 2025 को की गई। न्यायाधिकरण फादर रूपनिक के खिलाफ गंभीर आरोपों की जाँच के लिए ज़िम्मेदार होगा, जिन्हें कई आरोपों के बाद जून 2023 में सोसाइटी ऑफ जीसस से बर्खास्त कर दिया गया था।

बयान के अनुसार न्यायिक पैनल उन महिलाओं और पुरोहितों से बना है जो विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के सदस्य नहीं हैं और न ही परमाध्यक्षीय रोमी कार्यालय के किसी अन्य विभाग में कार्यारत हैं।

बयान में जोर दिया गया है कि "इसका उद्देश्य न्यायाधिकरण की स्वायत्तता और स्वतंत्रता को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करना है, जैसा कि किसी भी न्यायिक प्रक्रिया में आवश्यक है।"

दिवंगत पोप फ्राँसिस ने 27 अक्टूबर, 2023 को इस मामले को विश्वास के सिद्धांत को सौंप दिया था और पूर्ण सुनवाई की अनुमति देने के लिए समय सीमा को हटाने का निर्णय लिया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 अक्तूबर 2025, 16:13