खोज

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन फ्राँस के प्रधानमंत्री बायरू के साथ, 15..01.2025 वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन फ्राँस के प्रधानमंत्री बायरू के साथ, 15..01.2025  (ANSA)

पेरिस में कार्डिनल पारोलीन मिले फ्राँस के प्रधान मंत्री से

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलीन फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने के लिए इस समय पेरिस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री फ्रांसुआ बायरू और सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की।

वाटिकन सिटी

पेरिस, शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलीन फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने के लिए इस समय पेरिस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री फ्रांसुआ बायरू और सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की।

सम्बन्धों की शताब्दी

फ्रांस के प्रेरितिक राजदूतावास की स्थापना और फ्राँस तथा वाटिकन के राजदूतों के बीच प्रत्यय पत्रों के आदान-प्रदान की शताब्दी के अवसर पर कार्डिनल पारोलीन पेरिस गये हैं। 

सन् 1924 में फ्राँस तथा वाटिकन के राजदूतों के बीच प्रत्यय पत्रों का आदान-प्रदान एक ऐतिहासिक समझौता था, जिसने फ्रांस में धर्माध्यक्षों के अधिकार के तहत धर्मप्रान्तीय संघों के निर्माण के लिए कानूनी रूपरेखा तैयार की, और 1905 के तथाकथित "लोई सुर ला लाईचिते" कलीसिया एवं राज्य के पृथक्करण कानून द्वारा उत्पन्न अंतराल को भरा।

हाल ही में नियुक्त फ्रांसीसी प्रधानमंत्री, फ्रांसुआ बायरू ने बुधवार शाम को पेरिस के मातिन्योन प्रासाद में वाटिकन कूटनीति के प्रमुख और वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन से मुलाकात की। बैठक के बाद, अन्तरिम मंत्री एवं  धार्मिक मामलों के प्रभारी ब्रूनो रितेले ने कार्डिनल पारोलीन का स्वागत किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 January 2025, 10:07