ख्रीस्तयाग अर्पित करते पोप लियो 14वें ख्रीस्तयाग अर्पित करते पोप लियो 14वें  (ANSA)

वाटिकन ने संत पापा के धार्मिक समारोहों का कैलेंडर जारी किया

संत पापा के धार्मिक समारोहों की व्यवस्था करने वाली समिति ने जनवरी और फरवरी के लिए संत पापा लियो 14वें का कैलेंडर जारी किया है, जिसमें संत पापा संत पौलुस के हृदयपरिवर्तन, मंदिर में प्रभु का चढ़ावा और राख बुधवार की धर्मविधियों की अध्यक्षता करेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 10 जनवरी 2026 : संत पापा के धार्मिक समारोहों की व्यवस्था करने वाली समिति द्वारा शुक्रवार को जारी कैलेंडर के अनुसार, अगले दो महीनों में, संत पापा लियो 14वें संत पौलुस के मन परिवर्तन के पर्व, मंदिर में प्रभु का चढ़ावा और राख बुधवार की धर्मविधियों की अध्यक्षता करेंगे।

चालीसा के पहले सप्ताह के दौरान, संत पापा रोमन कूरिया के साथ पारंपरिक आध्यात्मिक साधना में भी भाग लेंगे।

संत पौलुस के मन परिवर्तन का पर्व

25 जनवरी को, संत पापा लियो 14वें दीवारों के बाहर संत पौलुस महागिरजाघर जाएंगे, जहां वे संत पौलुस के मन परिवर्तन के पर्व की संध्या वंदना की अध्यक्षता करेंगे।

यह धर्मविधि ख्रीस्तीय एकता के लिए प्रार्थना के 59वें हफ्ते के अंत को दिखाएगा, जो इस साल संत पौलुस द्वारा एफेसियों को लिखे पत्र के एक पद पर केंद्रित है: "एक ही शरीर है, एक ही आत्मा और एक ही आशा, जिसके लिए आप लोग बुलाये गये हैं।" (एफेसियों 4:4)

मंदिर में प्रभु का समर्पण पर्व

मंदिर में प्रभु का समर्पण पर्व के लिए, जो येसु के जन्म के चालीस दिन बाद मंदिर में उनके समर्पण की याद में मनाया जाता है, संत पापा 2 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे।

यह पर्व समर्पित जीवन का तीसवां विश्व दिवस भी है, जो सभी समर्पित पुरुषों और महिलाओं के लिए आभार और नवीनीकरण का विशेष अवसर है।

समर्पित जीवन के संस्थानों और प्रेरिताई जीवन संबंधी संघों के लिए बने विभाग का कहना है, "यह दिन, जिसे संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने शुरू किया था, कलीसिया और दुनिया के लिए एक तोहफ़े के तौर पर समर्पित जीवन की सुंदरता को फिर से खोजने का एक निमंत्रण है।" "इस उत्सव का मकसद संत पापा के साथ समर्पित लोगों के मिशन को नवीनीकृत करने का एक अवसर भी बनना है।"

राख बुधवार

राख बुधवार, लैटिन रीति में चालीसा की शुरुआत है, जो 2026 में 18 फरवरी को होगा। 20वीं सदी में संत पापा जॉन तेईस्वें द्वारा फिर से शुरू की गई एक पुरानी परंपरा के अनुसार, संत पापा लियो रोम में एवेंटाइन हिल पर संत सबीना के महागिरजाघर में राख मलन की धर्मविधि और पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे।

यह धर्मविधि पास के संत 'अनसेल्मो गिरजाघर में “स्टासियो” से शुरू होगी और संत सबीना महागिरजाघऱ तक पश्चाताप जुलूस निकाला जाएगा।

आध्यात्मिक साधना

चालीसा के पहले सप्ताह में संत पापा लियो और रोमन कूरिया के सदस्यों का पारंपरिक आध्यात्मिक साधना होता है, जो इस वर्ष रविवार, 22 फरवरी से शुरू होकर शुक्रवार, 27 फरवरी को समाप्त होगा। इस साल, आध्यात्मिक साधना प्रेरितिक भवन में होने की उम्मीद है।

संत पापा के धार्मिक समारोहों के लिए गठित समिति

रोमन कूरिया पर संत पापा फ्राँसिस का प्रेरितिक संविधान, ‘प्रेदिकाते इवांजेलियुम’ बताता है कि “संत पापा का धार्मिक समारोहों के लिए बनी समिति, वाटिकन में होने वाले धार्मिक और दूसरे पवित्र समारोहों के लिए ज़रूरी सभी चीज़ों की तैयारी के लिए ज़िम्मेदार है, जिनमें संत पापा या – उनके नाम पर और उनके आदेश से – कोई कार्डिनल या धर्माध्यक्ष अध्यक्षता करते हैं, हिस्सा लेते हैं या मदद करते हैं, और पूजन धर्मविधि के मौजूदा नियमों के अनुसार उनकी देखरेख करते हैं। यह उनके गरिमापूर्ण समारोह और विश्वासियों की सक्रिय भागीदारी के लिए ज़रूरी या उपयोगी सभी चीज़ों का इंतज़ाम भी करता है।” (पी.ई. अनुच्छेद 231)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 जनवरी 2026, 14:39