खोज

संत पापा के जनवरी माह कीे प्रार्थना मनोरथ : ईश्वर के वचन के साथ प्रार्थना

संत पापा लियो 14वें ने जनवरी के लिए अपनी प्रार्थना का मतलब जारी किया और सभी को “संत पापा के साथ प्रार्थना करें” नए पहल के तहत अपनी मासिक प्रार्थना मनोरथ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 7 जनवरी 2026 : नए साल में संत पापा लियो 14वें ने “संत पापा के साथ प्रार्थना करें” नामक एक नई पहल को अपना समर्थन दिया है, जो दुनिया भर की कलीसिया तक उनकी मासिक प्रार्थना मनोरथ को पहुंचाती है।

एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि यह नई पहल संत पापा फ्राँसिस की ‘संत पापा की प्रार्थना मनोरथ’ को वीडियो और ऑडियो के ज़रिए साझा करने की इच्छा को जारी रखती है।

बयान में कहा गया, “इस पहल का मकसद संत पापा की प्रार्थना के मनोरथ को नए प्रारुप में, प्रार्थना के लिए सही भाषा का इस्तेमाल करके, ज़्यादा लोगों तक पहुंचाना है, ताकि दुनिया भर के विश्वासियों तक, खासकर आज की डिजिटल संचार की दुनिया में, बेहतर तरीके से पहुंचा जा सके।”

ईश्वर का वचन ‘अंधेरे में उम्मीद’ है

नए प्रारुप में अपने प्रथम वीडियो में, संत पापा लियो 14वें ने विश्वासियों को ईश्वर के वचन के साथ बार-बार प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि सिर्फ़ सुसमाचार ही इंसान के दिल को शांति और पूर्णता दे सकता है, जो बेचैन होता है और मतलब का भूखा होता है।

उन्होंने कहा, “हमें हर दिन धर्मग्रंथों में आपकी बात सुनना सिखाएं,” “ताकि हम आपकी आवाज़ से खुद को चुनौती दे सकें और आपके दिल के करीब रहकर अपने फ़ैसलों को समझ सकें।”

संत पापा ने कहा कि पवित्र धर्मग्रंथ में ईश्वर का वचन “थकान में पोषण, अंधेरे में उम्मीद और हमारे समुदायों में बल देता है।”

उन्होंने प्रार्थना की कि सभी ख्रीस्तीय परमेश्वर के वचन से शक्ति और मार्गदर्शन पाएं और कलीसिया हमेशा खुशी के साथ सुसमाचार का प्रचार करे।

संत पापा ने आखिर में कहा, “आपके वचन के ज़रिए आपसे मिलकर हमारा विश्वास बढ़े, हमें दिल से दूसरों तक पहुंचने, सबसे कमज़ोर लोगों की सेवा करने, माफ़ करने, रिश्ते बनाने और जीवन का प्रचार करने के लिए प्रेरित करे।”

संत पापा के साथ प्रार्थना करने का नया निमंत्रण

पहले इसे ‘संत पापा का वीडियो’ के नाम से जाना जाता था, नया पहल “संत पापा के साथ प्रार्थना करें” संत पापा की रोज़ाना प्रार्थना के पीछे कलीसिया को एकजुट करने की कोशिश है।

संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क के डायरेक्टर, फादर क्रिस्टोबल फोन्स, एसजे के अनुसार, इस पहल का नया प्रारुप काथलिकों के लिए संत पापा को और गहराई से समर्थन करना आसान बना देगा।

उन्होंने कहा, “संत पापा के साथ प्रार्थना करने का मकसद एक खुला दरवाज़ा बनना है ताकि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कहीं भी हो, हर महीने संत पापा के बताए मकसद के लिए प्रार्थना करने में शामिल हो सके, उनके साथ सिनॉडल के नज़रिए से प्रार्थना कर सके।” “यह एक आसान और विश्वव्यापी निमंत्रण है जिसका हम में से हर कोई जवाब दे सकता है।”

प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि संत पापा का जनवरी का मनोरथ, जिससे यह प्रोजेक्ट शुरू होता है, ख्रीस्तियों से “पवित्र शास्त्र की आध्यात्मिक शक्ति को मसीह से मिलने के लिए एक खास जगह के तौर पर” फिर से खोजने की अपील करता है।

वीडियो की शूटिंग संत पेलेग्रीनो गिरजाघऱ में हुई, जो वाटिकन सिटी के सबसे पुराने गिरजाघरों में से एक है, जिसकी शुरुआत 795 में हुई थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 जनवरी 2026, 15:19