पोप : कंसिस्टरी कार्डिनलों के लिए कलीसिया के रास्ते पर चिंतन करने का समय
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 जनवरी 2026 (रेई) : कार्डिनलों की असाधारण कंसिस्टरी के दूसरे दिन की शुरुआत में, पोप लियो 14वें ने दुनियाभर से उनसे सलाह लेने आए कार्डिनलों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित की।
उन्होंने 7 जनवरी को अपनी सभा शुरू की, जिसमें “सिनॉड और सिनोडालिटी” एवं “इवेंजेली गौदियुम के आलोक में कलीसिया में सुसमाचार प्रचार तथा मिशन” जैसे विषयों पर बात की गई।
अपने प्रवचन में, पोप ने भ्रातृत्व प्रेम के विषय से शुरुआत की, और कहा कि कंसिस्टरी कृपा के पल को दिखाता है जो कलीसिया की सेवा में उनकी एकता को दिखाता है।
उन्होंने गौर किया कि कंसिस्टरी शब्द की व्युत्पति लातीनी शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है “रूकना”, और कहा कि कार्डिनल अपने सामान्य कामों को रोककर रोम में उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा, “हमने कुछ समय के लिए अपने कामों को अलग रखा है और जरूरी कर्तव्यों को भी छोड़ दिया है, ताकि हम एक साथ आकर यह समझ सकें कि प्रभु अपने लोगों की भलाई के लिए हमसे क्या चाहते हैं।”
इसे हमारी भागदौड़ भरी दुनिया के लिए एक “भविष्यसूचक इशारा” बताते हुए, पोप लियो ने कहा कि एक साथ प्रार्थना करने और सुनने के लिए रुकना, हमें अपने लक्ष्य पर फोकस करने में मदद करता है, ताकि हम कभी भी बिना सोचे-समझे काम न करें।
किसी भी व्यक्तिगत या सामूहिक एजेंडा को बढ़ावा देने के बजाय, कार्डिनलों को यूखरिस्त के आलोक में समझने के लिए बुलाया गया है, ताकि ख्रीस्त उनकी योजनाओं को शुद्ध, ज्ञानवर्धक और परिवर्तित कर सकें।
पोप ने कहा, “हमारी मंडली कई क्षमताओं और खास वरदानों से भरा होने के बावजूद, विशेषज्ञों की टीम बनने के लिए नहीं, बल्कि विश्वास का समुदाय बनने के लिए बुलाया गया है, जिसमें हर व्यक्ति जो उपहार लाता है, वही ईश्वर को चढ़ाता है और वे अपनी कृपा अनुसार, सबसे बड़ा फल देते हैं।”
पोप ने कार्डिनलों को ईश्वर के तृत्वमय प्रेम को अपनाने और अपने “रुकने” के पल को “ईश्वर, कलीसिया और दुनिया के सभी पुरुषों एवं महिलाओं के प्रति प्रेम के एक महान काम” में बदलने हेतु आमंत्रित किया।
प्रार्थना में और शांत रहकर, वे एक-दूसरे का चेहरा देखने, एक-दूसरे की बात सुनने और उन सभी के लिए आवाज बनने हेतु बुलाये गये हैं, जिन्हें ईश्वर ने अपनी प्रेरिताई की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसलिए कंसिस्टरी में विनम्र और उदार हृदय से भाग लेना है, यह जानते हुए कि हम यहाँ कृपा के कारण जमा हुए हैं और एक ऐसे काम के लिए, जिसे विनम्र और उदार दिल से जीना चाहिए, इस एहसास के साथ कि हम कृपा द्वारा यहाँ हैं, और हमारे पास जो कुछ भी है, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो हमें मिला न हो, यह एक उपहार और क्षमता है जिसे बर्बाद नहीं करना, बल्कि समझदारी और हिम्मत से विकसित करना चाहिए।"
पोप लियो ने कलीसिया की “कई तरह की खूबसूरती” को याद किया, जिसकी गवाह कंसिस्टरी अपनी “कृपा और विश्वास की एकता” में है।
उन्होंने कार्डिनलों से कहा कि वे येसु की इस बात पर ध्यान दें ताकि वे मानवता की “बड़ी भीड़” की शांति की चाह का प्रत्युत्तर दे सकें, जो दुःख और “बेताब अस्तित्व के खालीपन” के बीच जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है।
पोप लियो ने कहा कि कार्डिनलों के एक साथ मिलने का मकसद एक-दूसरे की मदद करना है और पोप “पांच रोटियों और दो मछलियों को लेते और बांटते हैं, जिसको ईश्वर हमेशा देते हैं, जब उनके बच्चे उनसे मांगते हैं।”
उन्होंने कहा, “आप अपनी सेवा में, हर स्तर पर कलीसिया को जो देते हैं, वह बहुत बड़ा, बहुत ही निजी और गहरा होता है, हर किसी के लिए खास और सभी के लिए कीमती होता है।” “और पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ जो जिम्मेदारी वे साझा करते हैं वह गंभीर और भारी है।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
