खोज

कंसिस्टरी में भाग लेते पोप लिलयो 14वें एवं कार्डिनलगण कंसिस्टरी में भाग लेते पोप लिलयो 14वें एवं कार्डिनलगण  (ANSA)

कंसिस्टरी : कार्डिनलों के चिंतन का विषय, सिनॉडालिटी और मिशन

असाधारण कंसिस्टरी के पहले दिन के अंत में वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने पत्रकारों को बतलाया कि करीब 170 कार्डिनलों ने सिनॉडालिटी और प्रेरिताई विषय पर चिंतन के लिए वोट किया, और बताया कि पोप लियो 14वें ने कार्डिनलों से कहा कि उन्हें “उनपर भरोसा करने की आवश्यकता है।”

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 जनवरी 26 (रेई) : पोप लियो 14वें द्वारा बुलाई गई असाधारण कंसिस्टरी के लिए इकट्ठा हुए लगभग 170 कार्डिनलों ने “स्पष्ट बहुमत” से, “सिनॉड और सिनॉडालिटी” एवं “इवेंजेली गौदियुम के आलोक में कलीसिया में सुसमाचार प्रचार एवं प्रेरिताई” को इन दो दिनों के काम के दौरान चिंतन की विषयवस्तु के तौर पर वोट दिया।

समय की कमी के कारण, उन्होंने चार विषयों की सूची में से दो विषयों को चुना है, जिसमें धर्मविधि और रोमी परमाध्यक्षीय कार्यालय पर प्रेरितिक संविधान प्रेदिकाते इवेंजेलियुम एवं स्थानीय कलीसियाओं के लिए इसकी सेवा भी शामिल है।

सिनॉडल प्रणाली

कार्डिनल सिनॉडालिटी पर सोच-विचार कर रहे हैं और बातचीत एवं सुनने के धर्मसभा के तरीके को अपना रहे

हैं, जिसमें कार्डिनल गोलमेज पर बैठे हैं और 20 भाषा-आधारित दलों में बंटे हैं। हर हस्ताक्षेप लगभग तीन मिनट का है।

पोप ने कार्डिनलों से कहा, “सिनॉडलिटी वह रास्ता है जिसकी उम्मीद ईश्वर तीसरी सदी में कलीसिया से करते हैं,” और दिन के अंत में कहा: “मुझे आप पर भरोसा करने की जरूरत महसूस हो रही है।”

दल कार्य

कंसिस्टरी का पहला हिस्सा सिनॉड हॉल में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता कार्डिनल एंजेल फर्नांडीज अर्तिमे ने की, जो समर्पित जीवन विभाग के प्रो-प्रीफेक्ट हैं।

कार्डिनलों ने पवित्र आत्मा के आह्वान का गीत गाया, संत मारकुस के अध्याय 6 से पाठ सुना, और कार्डिनल मंडल के डीन कार्डिनल जोवानी बतिस्ता रे का अभिवादन और दोमिनिकन कार्डिनल तिमोथी रेडक्लिफ का चिंतन सुना।

फिर वे दलों में चले गए, जिसके अंत में पोप लियो ने अंतिम रिपोर्ट सुनीं।

पहले नौ दलों के सचिवों ने – जो स्थानीय कलीसियाओं के कार्डिनलों से बने थे –किए गए काम और चार में से दो विषय चुनने के कारण बताए। बाकी 11 सचिवों ने सिर्फ चुनी गई विषयवस्तु की शैली बतायी।

गुरुवार को चर्चा और चिंतन जारी रहा, जिसकी शुरूआत संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग से हुई।

जैसे कि पोप ने अपने सम्बोधन में कहा था अंतिम दस्तावेज की उम्मीद नहीं है क्योंकि इसका लक्ष्य एक साथ कार्य करने, कुछ नया बनाने और सिनॉडल तरीके को सीखना है।  

पोप लियो के अंतिम शब्द

पोप लियो 14वें ने पॉल छटवें हॉल में अपनी अंतिम बात में दोहराया कि “सफर उतना ही जरूरी है जितना उसका नतीजा,” और एक बार फिर “एक साथ के अनुभव” की अहमियत पर जोर दिया ताकि हम मिलकर यह समझ सकें कि पवित्र आत्मा आज और कल कलीसिया के लिए क्या चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “समय बहुत कम है,” लेकिन यह जरूरी है। “मुझे आप पर भरोसा करने की जरूरत महसूस हो रही है। आपने इस सेवक को इस मिशन के लिए बुलाया है; यह जरूरी है कि हम मिलकर आत्मपरख करें।”

कार्डिनल रेडक्लिफ का चिंतन

अपने चिंतन की शुरूआत कार्डिनल रेडक्लिफ ने एक सवाल से की, हम इस कंसिस्टरी में संत पापा को विश्वव्यापी कलीसिया की सेवा में उनकी मदद करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। लेकिन हम उनकी मदद किस तरह कर सकते हैं?”

कार्डिनल ने संत योहन के सुसमाचार पाठ को दोहराते हुए जवाब दिया, "प्यार और शांति से।" "अगर पेत्रुस की नाव उन चेलों से भरी हो जो आपस में झगड़ते रहते हैं, तो हम संत पापा के किसी काम के नहीं होंगे। अगर इसके बजाय हम आपस में शांति और प्यार से रहते हैं, तो हम ईश्वर की उपस्थित को तब भी महसूस कर सकते हैं, जब वे अनुपस्थित लगते हैं।"

उन्होंने "भयानक तूफानों" के समय की बात की, और कहा कि "बढ़ती हिंसा, हथियारों से लैस अपराध से लेकर युद्ध," अमीर-गरीब के बीच के अंतर जो "और ज्यादा बढ़ता जा रहा है", दूसरे विश्व युद्ध के बाद पैदा हुए वैश्विक प्रणाली के लगातार टूटने, और कृत्रिम बुद्धिमता से पहचाने के असर के बारे में हम नहीं जानते।

उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा, “अगर हम पहले से बेचैन नहीं हैं, तो हमें बेचैन होना चाहिए।” इन सबके सामने, हम “अकेला, थका हुआ” महसूस करते हैं, लेकिन “हमें डरना नहीं चाहिए।” “येसु हम पर नजर रखते हैं और पहले से कहीं ज्यादा हमारे करीब आएंगे।”

उन्होंने कहा कि यही बात कलीसिया पर भी लागू होती है, जो “यौन शोषण और विचारधारा के बंटवारे” के “तूफानों” से “हिल गया” है। “प्रभु हमें इन तूफानों से गुजरने और सच्चाई एवं हिम्मत के साथ उनका सामना करने के लिए बुलाते हैं, बिना डरे किनारे पर इंतजार करें। अगर हम इस कंसिस्टरी में ऐसा करते हैं, तो हम उन्हें अपनी ओर आते हुए देखेंगे। दूसरी ओर, अगर हम किनारे पर छिपे रहते हैं, तो हम उनसे नहीं मिल पाएंगे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 जनवरी 2026, 15:44