25 दिसम्बर को सन्त पापा लियो ने किया ट्वीट
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 26 दिसम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): क्रिसमस महापर्व के दिन 25 दिसम्बर को सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा लियो 14 वें ने 06 ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर विश्वासियों को आलोकित किया।
पहला ट्वीट सन्देश
ख्रीस्त का सुसमाचार अंधकार के प्रकाश के विरुद्ध प्रतिरोध को नहीं छिपाता है। यह ईश्वर के वचन के मार्ग को एक ऊबड़-खाबड़ सड़क के रूप में दर्शाता है, जो अवरोधों से भरा है। #क्रिसमस + लिंक
दूसरा ट्वीट सन्देश
ईशपुत्र, जिनसे सब कुछ की सृष्टि हुई, उनका स्वागत नहीं किया गया, पशुओं के लिये बनी एक निर्धन चरनी उनका पालना बनी। स्वर्ग में भी समा न सकने वाले ईश पिता के शाश्वत वचन ने इस तरह दुनिया में आना चुना। प्रेम की ख़ातिर उन्होंने निर्धनता और ठुकराया जाना स्वीकार किया तथा खुद को उन लोगों में पहचाना जिन्हें छोड़ दिया गया है और अलग-थलग कर दिया गया है। #क्रिसमस
तीसरा ट्वीट सन्देश
ईश्वर की कृपा से, हममें से प्रत्येक घृणा, हिंसा और विरोध को खारिज करने तथा बातचीत, शांति और सुलह की कोशिश करने में अपना हिस्सा निभा सकता है और हमें ऐसा करना भी चाहिए। #क्रिसमस
चौथा ट्वीट सन्देश
बेथलहम के बालक से, हम विश्व में जारी सभी युद्धों के पीड़ितों के लिए शांति और सांत्वना की प्रार्थना करते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें भुला दिया गया है, और उन लोगों के लिए भी जो अन्याय, राजनीतिक अस्थिरता, धार्मिक उत्पीड़न और आतंकवाद के कारण पीड़ित हैं। #क्रिसमस
पाँचवा ट्वीट सन्देश
मानव बनकर, येसु ने हमारी कमज़ोरी को अपने ऊपर ले लिया, हममें से हर एक के साथ अपनी पहचान बनाई: उन लोगों के साथ जिनके पास कुछ नहीं बचा है और जिन्होंने सब कुछ खो दिया है, उन लोगों के साथ जो भूख और गरीबी के शिकार हैं, उन लोगों के साथ जो अपना घर छोड़कर कहीं और भविष्य की तलाश में भाग रहे हैं, उन लोगों के साथ जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है और जो काम की तलाश में हैं, उन लोगों के साथ जिनका शोषण होता है, उन लोगों के साथ जो कारावास में हैं, जो प्रायः अमानवीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं। #क्रिसमस
छठवाँ ट्वीट सन्देश
इस पवित्र दिन पर, आइए हम अपने उन भाई-बहनों के लिए अपने मन के द्वार खोलें जो ज़रूरतमंद अथवा किसी कारण दुखी हैं। ऐसा कर हम अपना दिल बालक येसु के प्रति उदार रखते हैं जो खुली बाहों से हमारा आलिंगन करते और हमपर अपनी दिव्यता प्रकट करते हैं। #क्रिसमस + लिंक
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
