संत पापा लियो 14वें कार्डिनलों की अपनी पहली कंसिस्ट्री बुलाने वाले हैं
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 22 दिसंबर 2025 : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने संत पापा लियो 14वें की पहली आसाधारण कार्डिनलों की मीटिंग की ब्योरा जारी किया, जो 7-8 जनवरी, 2026 को वाटिकन में होगी।
शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “यह मीटिंग दो दिनों तक चलेगी और इसमें मेलजोल और भाईचारे के पल होंगे, साथ ही सोच-विचार, साझा और प्रार्थना के लिए भी समय होगा।”
मीटिंग के दौरान कार्डिनल प्रार्थना और मनन-चिंतन करते हुए समझदारी बढ़ाने और “विश्वव्यापी कलीसिया के संचालन में अपनी बड़ी और महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाने में संत पाप लियो 14वें को समर्थन और सलाह देंगे।”
बयान में कहा गया, “यह मीटिंग कलीसिया के जीवन और मिशन के संदर्भ में है, और इसका मकसद रोम के धर्माध्यक्ष और कार्डिनलों के बीच मेलजोल को मज़बूत करना है, जिन्हें विश्वव्यापी कलीसिया की भलाई के लिए एक खास तरीके से मिलकर काम करने के लिए बुलाया गया है।”
कार्डिनलों की कंसिस्टरी क्या है?
यह कंसिस्टरी संत पापा लियो के 6 जनवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर के पवित्र द्वार बंद करने के ठीक एक दिन बाद होगी, जो प्रभु-प्रकाशना का दिन है।
कंसिस्टरी लैटिन शब्द “कॉन्सिस्टेरे” से आया है जिसका मतलब है “एक साथ खड़े होना,” कार्डिनल मंडल की एक औपचारिक मीटिंग है।
ये या तो साधारण हो सकती हैं, जो ज़्यादातर अनुष्ठानिक होती हैं और जिनमें रोम में रहने वाले कार्डिनल शामिल होते हैं, या आसाधारण।
आसाधारण कंसिस्टरी, जैसे कि जनवरी में होने वाली कंसिस्टरी, में दुनिया भर के सभी कार्डिनल, जो यात्रा कर सकते हैं, शामिल होते हैं और संत पापा कलीसियाई जीवन पर असर डालने वाले अलग-अलग मुद्दों पर सलाह मशविरा देते हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
