खोज

लक्जमबर्ग के ग्रैंड ड्यूक गिलौम का शपथ ग्रहण समारोह लक्जमबर्ग के ग्रैंड ड्यूक गिलौम का शपथ ग्रहण समारोह  (ANSA)

संत पापा ने लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड ड्यूक को उनके राज्याभिषेक पर बधाई दी

संत पापा लियो ने लक्ज़मबर्ग के नए ग्रैंड ड्यूक, गिलौम को बधाई दी, जिन्होंने अपने पिता, ग्रैंड ड्यूक हेनरी के पदत्याग के बाद सिंहासन ग्रहण किया।

वाटिकन न्यूज

लक्ज़मबर्ग, शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 : संत पापा लियो 14वें ने लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड डची के सिंहासन पर बैठने के सम्मान में आयोजित समारोह के अवसर पर लक्ज़मबर्ग के महामहिम गिलौम को टेलीग्राम द्वारा अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजा।

ख्रीस्तीय मूल्यों और जनहित के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना

पोप लिखते हैं, "इस प्रकार मैं प्राचीन और प्रतिष्ठित परंपराओं से समृद्ध, इतिहास में गहराई से निहित, पूरे देश के आनंद में शामिल होता हूँ।" "महामहिम, लक्ज़मबर्ग की पहचान को आकार देने वाले ख्रीस्तीय मूल्यों के सम्मान पर आधारित जीवन को बढ़ावा देने में योगदान दें और इस प्रकार जनहित के अथक प्रयास को बढ़ावा दें।" संत पापा देश के भविष्य के लिए "शांति की हार्दिक कामनाओं के साथ हार्दिक विचार" व्यक्त करते हैं। वे प्रेरितिक आशीर्वाद के साथ "ईश्वर की माता के स्वर्गीय संरक्षण" का आह्वान करते हैं।

कार्डिनल होलेरिक रविवार को पवित्र मिस्सा की अध्यक्षता करेंगे

43 वर्षीय गिलौम, अपने पिता हेनरी के बाद ग्रैंड डची के प्रमुख बनेंगे, जिन्होंने 25 साल के शासन के बाद पद त्याग दिया है। सदन के 60 प्रतिनिधियों के समक्ष उनका राज्याभिषेक होगा और वे संविधान की शपथ लेंगे। नीदरलैंड और बेल्जियम के शाही प्रतिनिधि इस समारोह में शामिल होंगे। सप्ताहांत में, ग्रैंड ड्यूक देश का अपना पारंपरिक दौरा करेंगे, जिसका समापन लक्ज़मबर्ग के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक द्वारा लक्ज़मबर्ग नोट्रे-डेम महागिरजाघर में आयोजित रविवारीय पवित्र मिस्सा समारोह के साथ होगा। 700,000 निवासियों वाला देश लक्ज़मबर्ग एक संसदीय लोकतंत्र है, जिसके राष्ट्राध्यक्ष ग्रैंड ड्यूक हैं। 1890 के बाद से गिलौम सातवें ग्रैंड ड्यूक होंगे, जिस वर्ष आधुनिक राजतंत्र की स्थापना हुई थी, जो वर्तमान में दुनिया की अंतिम ग्रैंड डची है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 अक्तूबर 2025, 15:09