अपनी धर्मशिक्षा देते संत पापा लियो 14वें अपनी धर्मशिक्षा देते संत पापा लियो 14वें  

पोप लियो 14वें : कलीसिया में दुर्व्यवहार बर्दास्त न किया जाए

पोप लियो 14वें ने फिलीपींस में राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को दिए अपने संदेश में अपनी अपील दोहराई है कि कलीसिया में किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त न किया जाए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23वें अक्टूबर 2025 (रेई) : "मैं अपनी अपील दोहराता हूँ कि कलीसिया में किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाए।"

पोप लियो 14वें ने 20-24 अक्टूबर 2025 को क्लार्क-एंजेलिस, फिलीपींस में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को भेजे अपने संदेश में यह पुष्टि की।

संत पापा का यह संदेश फिलीपींस के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स जे. ब्राउन द्वारा फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के नाबालिगों के संरक्षण कार्यालय के अध्यक्ष, सन फर्नोंदो के महाधर्माध्यक्ष फ्लोरेंतीनो जी. लावारियस को पोप की ओर से प्रेषित किया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के बाद, पोप लियो ने प्रभावी सुरक्षा के लिए जोरदार अपील की।

किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के लिए कोई सहिष्णुता नहीं

उन्होंने कहा, "कलीसिया हमारा आध्यात्मिक घर है, इसलिए प्रत्येक पल्ली और प्रेरितिक गतिविधि एक ऐसा स्थान है जहाँ हम ईश्वर की महिमा करते हैं और दूसरों, विशेषकर बच्चों और कमजोर लोगों की देखभाल करते हैं।"

पोप लियो ने आगे कहा, "इस संबंध में, मैं अपनी अपील दोहराता हूँ कि कलीसिया में किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के लिए कोई सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए।"

पारदर्शिता सुनिश्चित करनेवाली नीतियों और प्रथाओं की आवश्यकता

पोप ने आशा व्यक्त की कि उनके "विचार-विमर्श से आवश्यक नीतियों और प्रथाओं के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा जो मामलों से निपटने में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगी, रोकथाम की संस्कृति को बढ़ावा देंगी और प्रभु के 'इन छोटों' की रक्षा करेंगी।"

पोप लियो ने प्रोत्साहित करते हुए कहा, "ऐसा करने से, फिलीपींस और उसके बाहर की कलीसिया, अच्छे चरवाहे, मसीह के और भी सच्चे साक्षी बनेंगे, जो हमेशा अपने झुंड से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं।"

अंत में, पोप लियो 14वें ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को धन्य माता की सुरक्षा में सौंप दिया और अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 अक्तूबर 2025, 16:05