खोज

विश्व मिशन रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में मिस्सा समारोह विश्व मिशन रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में मिस्सा समारोह  (ANSA)

संत पापा लियो ने म्यांमार में युद्धविराम और युद्धग्रस्त क्षेत्रों में शांति की अपील की

संत पापा लियो 14वें ने म्यांमार में युद्धविराम की अपील की और युद्धग्रस्त क्षेत्रों, विशेष रूप से यूक्रेन और पवित्र भूमि में शांति के लिए प्रार्थना की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 20 अक्टूबर 2025 : विश्व मिशन रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में मिस्सा समारोह के अंत में, संत पापा लियो 14वें  ने दुनिया भर में शांति के लिए प्रार्थना की।

संत पापा ने म्यांमार में युद्धविराम की अपील की, जहाँ मई 2021 से संघर्ष चल रहा है, और इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश से आ रही खबरों को "दुखद" बताया।


उन्होंने नागरिकों और बुनियादी ढाँचे पर सशस्त्र संघर्षों और हवाई बमबारी पर शोक व्यक्त किया और हिंसा और कठिनाई से पीड़ित सभी लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, "मैं तत्काल और प्रभावी युद्धविराम के लिए अपनी हार्दिक अपील दोहराता हूँ।" "समावेशी और रचनात्मक संवाद के माध्यम से युद्ध के साधनों को शांति के साधनों का मार्ग प्रशस्त हो!"

इसके बाद संत पापा लियो 14वें ने पवित्र भूमि, यूक्रेन और युद्धग्रस्त अन्य स्थानों में शांति के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, "ईश्वर सभी नेताओं को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की खोज में आगे बढ़ने के लिए बुद्धि और दृढ़ता प्रदान करे।"

देवदूत प्रार्थना से पहले अपने संबोधन में, संत पापा ने ख्रीस्तियों को विश्व मिशन रविवार के दिन मिशनरी स्वरूप को अपनाने के लिए भी आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "कलीसिया पूरी तरह से मिशनरी है, लेकिन आज हम विशेष रूप से उन पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रार्थना करते हैं जिन्होंने सुसमाचार को उन लोगों तक पहुँचाने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया है जो अभी तक प्रभु को नहीं जानते हैं। वे राष्ट्रों के बीच आशा के मिशनरी हैं। प्रभु उन्हें आशीर्वाद दें!"

संत पापा लियो ने रविवार को पवित्र मिस्सा के बाद शांति की अपील की
संत पापा लियो ने रविवार को पवित्र मिस्सा के बाद शांति की अपील की   (ANSA)

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 अक्तूबर 2025, 16:21