संत पापा लियो 14वें और बहरीन साम्राज्य के प्रधानमंत्री, युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा संत पापा लियो 14वें और बहरीन साम्राज्य के प्रधानमंत्री, युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा  (@VATICAN MEDIA)

संत पापा ने बहरीन साम्राज्य के प्रधानमंत्री का वाटिकन में स्वागत किया

संत पापा लियो 14वें ने सोमवार को वाटिकन में बहरीन साम्राज्य के प्रधानमंत्री प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 29 सितंबर 2025 : संत पापा लियो 14वें ने आज 29 सितंबर की सुबह, वाटिकन प्रेरितिक भवन में, बहरीन साम्राज्य के प्रधानमंत्री, युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाक़ात की। इसके बाद, युवराज ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन और विदेश मंत्री, महाधर्माधअयक्ष मिरोस्लाव स्टानिस्लाव वाचोव्स्की से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विदेश सचिवालय में हुई सौहार्दपूर्ण चर्चा के दौरान, अच्छे द्विपक्षीय संबंधों पर संतोष व्यक्त किया गया तथा उन्हें और मज़बूत करने की इच्छा पर सहमति बनी। इसके बाद, चर्चा बहरीन साम्राज्य की विभिन्न धर्मों के बीच अंतर्धार्मिक संवाद और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने की नीति पर केंद्रित रही।

इसके अलावा, साझा हितों के कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जैसे कि मध्य पूर्व में युद्ध को समाप्त करने की तत्काल आवश्यकता और राष्ट्रों के बीच शांति के प्रति प्रतिबद्धता।

स्वर्गीय संत पापा फ्राँसिस ने नवंबर 2022 में अंतरधार्मिक संवाद पर केंद्रित चार दिवसीय बहरीन की प्रेरितिक यात्रा की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 सितंबर 2025, 14:36