खोज

इतालवी प्रधानमंत्री जोर्जा मेलोनी से मुलाकात करते पोप लियो 14वें इतालवी प्रधानमंत्री जोर्जा मेलोनी से मुलाकात करते पोप लियो 14वें 

पोप लियो ने इटली की प्रधानमंत्री जोर्जा मेलोनी से मुलाकात की

पोप लियो 14वें ने बुधवार की सुबह प्रेरितिक प्रासाद में इतालवी प्रधानमंत्री जोर्जा मेलोनी से एक व्यक्तिगत मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री से पोप लियो की पहली आधिकारिक मुलाकात थी जो 24-25 जून को द हेग में नाटो शिखर सम्मेलन से रोम लौटे हैं, जिसमें सैन्य खर्च पर ध्यान केंद्रित किया गया था।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 जुलाई 25 (रेई) : पोप ने यह मुलाकात कई लोगों से मुलाकात के कारण एक व्यस्त दिन में की, जिसमें कार्डिनल लुइस अंतोनियो ताग्ले और आईओआर के कार्डिनल आयोग के सदस्य पॉल इमिल सचेरिग; यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया की धर्मसभा के धर्माध्यक्षों; और तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमिन एर्दोगन भी शामिल थे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मेलोनी ने बाद में राज्य सचिव कार्डिनल पिएरो पारोलिन से मुलाकात की, जिनके साथ विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघर भी मौजूद थे।

बयान में कहा गया है कि "राज्य सचिवालय में आयोजित सौहार्दपूर्ण वार्ता के दौरान, वाटिकन और इटली के बीच अच्छे मौजूदा संबंधों पर प्रकाश डाला गया, और यूक्रेन एवं मध्य पूर्व में शांति और गज़ा में मानवीय सहायता के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।"

बातचीत द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित कई सवालों के साथ-साथ कलीसिया और इतालवी समाज के लिए रोचक विषयों पर चर्चा के साथ जारी रही।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 जुलाई 2025, 15:05