खोज

रोम का अगोस्तीनो जेमेली पॉलीक्लिनिक अस्पताल रोम का अगोस्तीनो जेमेली पॉलीक्लिनिक अस्पताल   (ANSA)

पोप फ्राँसिस रविवार को जेमेली से जनता का अभिवादन करेंगे

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने घोषणा की है कि संत पापा फ्राँसिस रविवार को जेमेली अस्पताल के बाहर भीड़ का अभिवादन करने के लिए मध्याह्न 12 बजे दिखाई देंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 मार्च 2025 (रेई) : शनिवार की सुबह, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि रविवार, 23 मार्च को मध्याहन 12 बजे, पोप फ्राँसिस रोम के जेमेली अस्पताल के बाहर भीड़ का अभिवादन करने और अपना आशीर्वाद देने की योजना बना रहे हैं। बयान में कहा गया है कि देवदूत प्रार्थना का पाठ पिछले कुछ हफ्तों की तरह ही किया जाएगा।

हालांकि डॉक्टरों ने अभी तक इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है कि पोप को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी, लेकिन रविवार को यह अभिवादन 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली बार होगा। यह खबर पोप फ्राँसिस के हालिया स्वास्थ्य अपडेट के बाद आई है जिसमें उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार की बात कही गई है।

पिछले पांच सप्ताह से अस्पताल में रहने के बावजूद, पोप काम करना जारी रखे हैं, तीर्थयात्री दलों को संदेश भेजे हैं, सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किये हैं, और यहाँ तक ​​कि 6 मार्च को उन्होंने एक ऑडियो संदेश भेजकर सभी को उनके प्रेम और एकजुटता के लिए धन्यवाद भी दिया है।

संत पापा के इस कार्यक्रम को वाटिकन मीडिया के यूट्यू चैनल पर लाईव देखा जा सकता है, लाईव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/watch?v=z5zjiFNne_c

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 मार्च 2025, 14:32