सियोल के महाधर्माध्यक्ष ने विश्व युवा दिवस के प्रतीकों की देशव्यापी तीर्थयात्रा शुरू की
लिकास न्यूज
15 प्रतीक चिन्हों में से हरेक कोरिया के एक धर्मप्रांत का प्रतिनिधित्व करता है और उस पर धर्मप्रांत का नाम है, जो दिसंबर 2025 में कोरिया लौटने के बाद विश्व युवा दिवस के लिए सियोल 2027 के प्रतीक चिन्ह की देश में तीर्थयात्रा की शुरुआत को दिखाता है।
विश्व युवा दिवस का क्रूस और माता मरियम की तस्वीर को 2025 में युवाओं की जुबली के दौरान रोम समेत नौ देशों में एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रा पर ले जाया गया था, और युवाओं की प्रार्थनाओं एवं उम्मीदों को एक देश से दूसरे देश ले गए थे।
महाधर्माध्यक्ष पीटर सून-टैक चुंग ने 20 जनवरी को आशीष समारोह की अध्यक्षता की, और प्रतीकों को विश्व युवा दिवस की तैयारियों के दौरान साझा मिशन और कृपा की एक दृश्यमान वस्तु बताया।
महाधर्माध्यक्ष चुंग ने कहा, “हर धर्मप्रांत के नामवाला प्रतीक चिन्ह इस अवसर की तैयारी कर रहे हर किसी को उनकी बुलाहट और उन्हें मिली कृपा की याद दिलाएगी।”
उन्होंने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे “युवाओं के एक ऐसे त्योहार की तैयारी में पूरी तरह लग जाएँ जो दुनियाभर के युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत करेगा,” और प्रार्थना की कि जो लोग प्रतीकों को देखेंगे, वे पुत्र (येसु) की तरह बड़े होंगे।
विश्व युवा दिवस में पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर ध्यान देते हुए, ये प्रतीक मधु छत्ता के बोर्ड का इस्तेमाल करके बनाये गये हैं, जो पूरी तरह से रिसाइकिल होनेवाले पेपर की सामग्री से बना है।
डिजाईन युवा स्वयंसेवक जुंग हून द्वारा किया गया है जबकि धर्मप्रांत के हिसाब से आकार थोड़ा अलग है,
लेकिन हर प्रतीक की चौड़ाई लगभग 1,500 मिलीमीटर और ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
इन 15 प्रतीकों को देशभर के धर्मप्रांतों में बांटा जाएंगा और धर्मप्रांत एवं पल्लियों में तीर्थयात्रा, कार्यक्रम के साथ होंगी, जो कोरिया में कलीसिया के अंदर एकता और मेलजोल का चिन्ह होगा।
विश्व युवा दिवस के क्रूस और माता मरियम की तस्वीर की देश भर में तीर्थयात्रा 21 जनवरी को वोनजू धर्मप्रांत में शुरू होनेवाली है। ये प्रतीक चिन्ह जून 2027 में सियोल महाधर्मप्रांत में लौटने से पहले सभी धर्मप्रांतों का दौरा करेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here