खोज

रोम स्थित मरिमय महागिरजाघर का पवित्र द्वार बन्द करते कार्डिनल माक्रिकास, 25.12.2025 रोम स्थित मरिमय महागिरजाघर का पवित्र द्वार बन्द करते कार्डिनल माक्रिकास, 25.12.2025   (ANSA)

कार्डिनल ने कहाः ईश्वर का हृदय खुला रहता है

रोम स्थित मरिमय महागिरजाघर के पवित्र द्वार बन्द करते हुए, कार्डिनल रोलान्दास माक्रिकास ने श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया कि ईशवचन के प्रति वे अपने मन के द्वार खुले रखें, अन्यों का स्वागत करें तथा क्षमा करना न भूलें।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 26 दिसम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): क्रिसमस महापर्व के दिन 25 दिसम्बर को, रोम स्थित मरिमय महागिरजाघर के पवित्र द्वार बन्द करते हुए,  कार्डिनल रोलान्दास माक्रिकास ने श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया कि ईशवचन के प्रति वे अपने मन के द्वार खुले रखें, अन्यों का स्वागत करें तथा क्षमा करना न भूलें।  

येसु नवजीवन का ज़रिया

रोम में 25 दिसंबर की सन्ध्या, लगातार बारिश के बीच, तीर्थयात्रियों ने कार्डिनल माक्रिकास की अध्यक्षता में पवित्र द्वार को बन्द करने की प्राचीन धर्मविधि में भाग लिया। इस अवसर पर कार्डिनल माक्रिकास ने कहा, "इस पवित्र दरवाज़े को बंद करते समय हमारा विश्वास है कि पुनर्जीवित प्रभु येसु का दिल, जो नवजीवन का कभी खत्म न होने वाला ज़रिया है, उन लोगों के लिए हमेशा खुला रहता है जो उनमें उम्मीद रखते हैं।”

रोम का मरियम महागिरजाघर वही पवित्र स्थल है जहाँ गऊशाले की चरनी में लेटे नवजात शिशु येसु के अवशेष सुरक्षित हैं। काथलिक कलीसिया के जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में एक वर्ष पूर्व महागिरजाघर का पवित्र द्वार भक्तों की आराधना के लिये खोला गया था जो अब जयन्ती वर्ष की समाप्ति पर बन्द किया गया।

ईश्वर का दयालु दिल  

महागिरजाघर का पवित्र दरवाज़ा बन्द करने की धर्मविधि के उपरान्त कार्डिनल माक्रिकास ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर अपने प्रवचन में उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि "जो बंद किया जा रहा था वह ईश्वर की कृपा नहीं है, अपितु कलीसिया के लिये एक खास समय है; जबकि जो हमेशा खुला रहता है वह है दयालु ईश्वर का दिल।"

कार्डिनल माक्रिकास ने ज़ोर देकर कहा, "आज हमने पवित्र दरवाज़ा बंद होते देखा, लेकिन जो दरवाज़ा सच में मायने रखता है, वह हमारे दिल का दरवाज़ा है: यह तब खुलता है जब हम ईश्वर के वचन सुनते हैं, यह तब प्रसारित होता है जब हम अपने ज़रूरतमन्द भाइयों और बहनों का स्वागत करते हैं और यह तब मज़बूत होता है जब हम अपने गुनाहगारों को माफ़ करते और अपने गुनाहों के लिये माफ़ी मांगते हैं।"

कार्डिनल महोदय ने स्मरण दिलाया कि जयन्ती वर्ष के दौरान "पवित्र दरवाज़े से गुज़रना एक वरदान था, अस्तु, अब से दूसरों के लिए दरवाज़े खोलना भविष्य में हमारा मिशन होना चाहिये।" उन्होंने कहा कि आशा जयन्ती वर्ष की अद्वितीय प्रकृति है जो हमें कलीसिया में प्रभु ख्रीस्त के मुखमण्डल की याद दिलाती है ताकि हमारा यह विश्वास सुदृढ़ रहे कि प्रभु येसु अपनी कलीसिया का कभी परित्याग नहीं करते।  

आशा कोई भ्रम नहीं  

कार्डिनल ने आगे कहा कि आशा की जयंती "एक ऐसा समय था जिसमें कलीसिया ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने घोषणा की कि ईश्वर दूर नहीं है, शांति संभव है, दया पाप से अधिक शक्तिशाली है।"

सन्त पापा फ्रांसिस और सन्त पापा लियो के पदचिन्हों पर चलते हुए, कार्डिनल ने कहा कि आशा न तो भ्रम है, न ही यह पलायनवाद है और न ही भोलापन है बल्कि यह “एक ठोस शक्ति है जो नवीन रास्ते खोलती है, प्रेम से चिह्नित एक निर्णय है, देहधारी शब्द के जीवन में भागीदारी है, एक ऐसी रोशनी जिसे कोई रात बुझा नहीं सकती।”

जयन्ती खत्म नहीं होती

कार्डिनल माक्रिकास ने कहा कि इसीलिये जयन्ती वर्ष कोई खत्म होनेवाली घटना नहीं है अपितु यह हम सब के लिये ईश वचन को सुनने हेतु एक आमंत्रण है, क्योंकि ईश वचन के बिना हमारी आशा धूमिल हो जाती है।  

कार्डिनल ने कहा कि ईश वचन को सुनने एवं उसके अनुकूल अपने जीवन को ढालने हेतु हमारे समक्ष सबसे उत्तम उदाहरण मरियम का है, जिन्होंने हमें सिखाया कि आशा आतिथेय से आती है, अपने जीवन में ईश्वर का स्वागत करने से आती है ताकि हम बिना डर के भविष्य में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि केवल ईश्वर को अपने हृदयों में स्थान देकर हम यथार्थ पवित्र द्वार को खोलने के योग्य बनेंगे जो कि दया का, पुनर्मिलन का और भाईचारे का सच्चा दरवाज़ा है।  

पवित्र द्वारों का बन्द किया जाना    

25 दिसम्बर को रोम के मरियम महागिरजाघर का पवित्र द्वार विधिवत बन्द किया गया, जबकि 27 दिसम्बर को रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान का पवित्र द्वार बन्द किया जायेगा। इसी प्रकार 28 दिसम्बर को, पवित्र परिवार के पर्व दिवस पर, रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर का पवित्र द्वार और छः जनवरी को, प्रभु प्रकाश महापर्व के दिन, सन्त पापा लियो 14 वें द्वारा वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का पवित्र द्वार बन्द किया जायेगा।    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 दिसंबर 2025, 10:53