खोज

बेथलेहेम में ख्रीस्तयाग अर्पण के अवसर पर कार्डिनल पित्साबाल्ला,  25.12.2025 बेथलेहेम में ख्रीस्तयाग अर्पण के अवसर पर कार्डिनल पित्साबाल्ला, 25.12.2025 

उदार हृदयों के मिलन से शांति सम्भव, कार्डिनल पित्साबाल्ला

कर्डिनल पित्साबाल्ला ने बेथलेहेम स्थित येसु जन्म को समर्पित महागिरजाघर में ख्रीस्तजयन्ती की रात को कहा कि ख्रीस्तजयन्ती हमें प्रेम की शक्ति की पुनर्खोज हेतु आमंत्रित करती है।

वाटिकन सिटी

बेथलेहेम, शुक्रवार, 26 दिसम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): जैरूसालेम के लातीनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पियर बतिस्ता पित्साबाल्ला ने बेथलेहेम स्थित येसु जन्म को समर्पित महागिरजाघर में ख्रीस्तजयन्ती की रात को पवित्र ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए कहा कि ख्रीस्तजयन्ती हमें प्रेम की शक्ति की पुनर्खोज हेतु आमंत्रित करती है।  

गाज़ा की दयनीय स्थिति

गाज़ा की दयनीय स्थिति पर शोक व्यक्त करते हुए कार्डिनल पित्साबाल्ला ने हाल के दिनों में पवित्र परिवार को समर्पित पल्ली के दौरे को याद किया जहां 400 लोग अभी भी पुनर्निर्माण की प्रतीक्षा में शरण ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गाज़ा के लोग अपार पीड़ा सह रहे हैं। "परिवार मलबे के बीच रहने को मजबूर हैं। भविष्य अभी भी नाजुक और अनिश्चित है। ज़ख्म गहरे हैं।" हालांकि, कार्डिनल ने गाजा के लोगों के साहस के प्रति ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि ये मुश्किल हालात "किस्मत का नतीजा नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक चयन, इंसानी ज़िम्मेदारी और ऐसे फ़ैसलों का नतीजा हैं जो अक्सर कुछ लोगों के फ़ायदे को सबके फ़ायदे से ऊपर रखते हैं।"

येसु, अंधकार पर विजय पानेवाला प्रकाश

दो साल से जारी युद्ध ने फ़िलिस्तीनियों के जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है, खासकर सबसे कमज़ोर लोगों पर। लड़ाई के दौरान कई परिवारों की हालत खराब हो गई है: नौकरियां चली गईं, तीर्थयात्राएं नहीं हो पाईं हैं, लगातार असुरक्षा बनी रही, आने-जाने में दिक्कत हुई, और सैन्य नियंत्रण मज़बूत हुआ है। इस सन्दर्भ में प्राधिधर्माध्यक्ष कर्डिनल पित्साबाल्ला ने कहा, "क्रिसमस हमें दबदबे के लॉजिक से आगे देखने तथा प्रेम, एकजुटता और न्याय की ताकत को फिर से खोजने के लिए आमंत्रित करता है।"

उन्होंने कहा कि योसफ और मरियम भी कमज़ोर थे, एक ऐसी कहानी में फंस गए थे जिसपर उनका कोई नियंत्रण नहीं था, एक ऐसा योजना को जिंदगी दे रहे थे जो उनकी अपनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि येसु का जन्म "इंसानियत के अंधेरे में," "अनिश्चितता और डर में" हुआ था, अस्तु, "येसु वह रोशनी हैं जो हावी ताकत का मुकाबला करती है, एक ऐसी रोशनी जो अंधेरे को पराजित कर देती है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 दिसंबर 2025, 10:59