खोज

पूर्वी कलीसियाओं से समाचार – 2 अक्टूबर 2025

पूर्वी कलीसियाओं से इस सप्ताह के प्रमुख समाचार है : एक समय सताये गये रोमानियाई कार्डिनल का अंतिम संस्कार, इथियोपियाई लोगों का क्रूस उत्सव, और इराक में नाइसिया की 1700वीं वर्षगांठ।

वाटिकन न्यूज

कार्डिनल लुसियन मुरेसन का अंतिम संस्कार

रोमानियाई ग्रीक-काथलिक कलीसिया के मेजर महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुसियन मुरेसन का पिछले सप्ताह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार, 29 सितंबर को ब्लाज स्थित होली ट्रिनिटी महागिरजाघर में हुआ। शोकसभा में उपस्थित लोगों की संख्या महागिरजाघर की क्षमता से कहीं अधिक थी, जिसमें प्रेरितिक राजदूत और रोमानिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे। राष्ट्रपति ने देश के इतिहास में ग्रीक-काथलिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्डिनल मुरेसन अपनी कलीसिया के पहले मेजर महाधर्माध्यक्ष थे और उन्हें 2012 में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने कार्डिनल बनाया था। वे कम्युनिस्ट शासन के तहत अपनी कलीसिया पर हुए अत्याचार के अंतिम जीवित गवाहों में से एक थे।

इथियोपिया में मेस्केल मनाया गया

शनिवार, 27 सितंबर को, इथियोपिया और इरिट्रिया के ख्रीस्तीयों ने मेस्केल, यानी पवित्र क्रूस का पर्व मनाया। 1,600 साल से भी ज़्यादा पुरानी यह परंपरा महारानी हेलेना द्वारा सच्चे क्रूस की खोज की याद में मनाई जाती है। इस अवसर पर परिवार अपने गाँव लौटते हैं और डेमेरा, जो फूलों और पीली जड़ी-बूटियों से ढका एक बड़ा अलाव होता है, जलाने में हिस्सा लेते हैं। इस उत्सव में नृत्य, धार्मिक गीत और जुलूस शामिल होते हैं, जो इसे इथियोपियाई ख्रीस्तीय कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक बनाता है।

अंकावा में निकेया की 1700वीं वर्षगांठ

27 से 29 सितंबर तक, पूर्व के असीरियन कलीसिया के काथोलिकोस, मार आवा तृतीय ने नाइसिया परिषद की 1700वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इराक के अंकावा में एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी असीरियन धर्माध्यक्षों के साथ-साथ दुनियाभर के कई पुरोहित और विद्वानों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल साको ने भाग लिया। रविवार की सुबह, मार आवा ने अपनी कलीसिया के पुरोहितों और सम्मेलन में भाग लेनेवालों के साथ, मार यूखाना के असीरियन गिरजाघर में मिस्सा बलिदान अर्पित किया। कार्यक्रम में एक डोमिनिकन और ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देनेवाले विभाग के सदस्य, भाई हयासिंथे भी उपस्थित थे, जो ख्रीस्तीय एकता संवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 अक्तूबर 2025, 15:42