खोज

मलावी के भावी प्रेरितिक राजदूतावास की नींव 22 सितम्बर 2025 को लिलोंगवे में डाली गई। मलावी के भावी प्रेरितिक राजदूतावास की नींव 22 सितम्बर 2025 को लिलोंगवे में डाली गई।  

मलावी में प्रेरितिक राजदूतावास की नींव डाली गई

मलावी के भावी प्रेरितिक राजदूतावास की नींव 22 सितम्बर 2025 को लिलोंगवे में डाली गई। नींव की आशीष की धर्मविधि का अनुष्ठान जाम्बिया और मलावी के प्रेरितिक राजदूत मोनसिन्योर जॉ लुका पेरिची ने की। अब तक, मलावी में वाटिकन का राजनयिक मिशन जाम्बिया के लुसाका में स्थित था।

वाटिकन न्यूज

मलावी, मंगलवार, 23 सितम्बर 2025 (रेई) : देश के मध्य में एक राजदूतावास का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य परमधर्मपीठ और मलावी के बीच संबंधों को मजबूत करना है। प्रेरितिक राजदूतावास न केवल कूटनीतिक गतिविधियों का केंद्र होगा, बल्कि एक ठोस प्रतीक और निकटता, शांति और विकास की सेवा में मुलाकात और संवाद का स्थान भी होगा।

कई कलीसियाई प्रतिनिधियों और नागरिक अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया।

काथलिक कलीसिया का प्रतिनिधित्व करोंगा के महामहिम धर्माध्यक्ष और मलावी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मलेन (एमसीसीबी) के अध्यक्ष मार्टिन अनवेल मटुम्बुका; लिलोंग्वे के महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज डेसमंड तम्बाला; और डेड्ज़ा के धर्माध्यक्ष पीटर चित्सुलो ने किया। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय, लिलोंग्वे नगर परिषद, तंजानिया उच्चायोग, राष्ट्रीय निर्माण उद्योग परिषद (एनसीआईसी) और भवन निर्माण के लिए ज़िम्मेदार कंपनी टेरास्टोन लिमिटेड के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 सितंबर 2025, 16:05