बांग्लादेश राइफल्स के पूर्व सदस्यों ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया बांग्लादेश राइफल्स के पूर्व सदस्यों ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया  (ANSA)

बांग्लादेशी धर्माध्यक्षः सरकार को बढ़ती कीमतों पर 'कार्रवाई करनी चाहिए'

ढाका धर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष सुब्रतो बोनिफास गोमेस, बांग्लादेश में बढ़ती खाद्य कीमतों पर चर्चा करते हैं। वह देश की नई सरकार के बारे में भी बात करते हैं और इस बारे में भी कि बांग्लादेशी काथलिक 2025 के पवित्र वर्ष को कैसे जी रहे हैं।

वाटिकन न्यूज

ढाका, मंगलवार 14 जनवरी 2025 : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सहायक धर्माध्यक्ष ने कहा है कि देश की सरकार को देश में जीवन-यापन की बढ़ती लागत के संकट पर “कार्रवाई करनी चाहिए।”

वाटिकन के फ़ीदेस समाचार एजेंसी से बात करते हुए, धर्माध्यक्ष सुब्रतो बोनिफास गोमेस ने कहा कि बांग्लादेश में खाद्य पदार्थों और अन्य बुनियादी ज़रूरतों की कीमतों में “तेज़ वृद्धि” “आबादी पर भारी दबाव डाल रही है”।

धर्माध्यक्ष गोमेस ने कहा, “श्रद्धालुओं की शिकायत है कि राजधानी के बाज़ारों में खरीदारी करना, यहाँ तक कि मांस, मछली, अंडे भी खरीदना एक कठिन काम बन गया है।” “परिवार अपना भरण-पोषण कैसे कर सकते हैं?”

धर्माध्यक्ष गोमेस ने कहा कि ये बढ़ती कीमतें “नए साल में हमारे सामने आने वाले सबसे ज़रूरी मुद्दों में से एक हैं” और उन्होंने बांग्लादेश की नई सरकार से “प्रभावी उपाय” करने का आह्वान किया।

यूनुस सरकार के साथ संबंध

अगस्त 2024 से, मुहम्मद यूनुस देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख हैं, जब से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत भाग गई हैं।

धर्माध्यक्ष गोमेस ने कहा कि नई यूनुस सरकार के साथ काथलिक कलीसिया के संबंध "अच्छे" हैं:

फिर भी, "हमने कहा है कि किसी भी संप्रदाय के कुछ ख्रीस्तियों को सरकार और सुधार आयोगों में शामिल किया जाए," यह अंतरिम सरकार द्वारा चुनावी प्रणाली, पुलिस, न्याय, भ्रष्टाचार विरोधी आयोग, लोक प्रशासन और संविधान के सुधारों पर शोध करने के लिए गठित छह आयोगों का संदर्भ है।

देश की 2022 की जनगणना के अनुसार, बांग्लादेश में लगभग 500,000 ख्रीस्तीय हैं।

2017में संत पापा की बांग्लादेश की प्रेरितिक यात्रा
2017में संत पापा की बांग्लादेश की प्रेरितिक यात्रा

धर्माध्यक्ष गोमेस ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि देश के भविष्य के विभिन्न पहलुओं पर हमारे विचारों को ध्यान में रखा जाए।"

2025 जयंती वर्ष

अंत में, धर्माध्यक्ष गोमेस ने बताया कि बांग्लादेश में कलीसिया ने 8 जनवरी को एक समारोह में 2025 पवित्र वर्ष की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, "बांग्लादेशी श्रद्धालु रोम की तीर्थयात्रा का सपना देखते हैं", लेकिन "उनके लिए इटली और यूरोपीय संघ में प्रवेश वीज़ा प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।"

धर्माध्यक्ष गोमेस ने उल्लेख किया कि जीसस यूथ - भारत में शुरू हुआ एक अंतरराष्ट्रीय काथलिक आंदोलन - युवा लोगों के लिए जयंती तीर्थयात्रा आयोजित करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "हमें उम्मीद है कि यह सफल होगा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 January 2025, 16:15