जैरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष के संग ख्रीस्तयाग अर्पण जैरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष के संग ख्रीस्तयाग अर्पण  

कलीसिया पवित्र भूमि के पीड़ितों के संग है, कार्डिनल ज़ूपी

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ज़ूपी एक शिष्टमण्डल के साथ गुरुवार 13 जून से 16 जून तक इसराएल एवं फिलीस्तीन की यात्रा पर हैं, जिसे जैरूसालेम में लातीनी रीति के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल पित्साबाल्ला ने एक साहसिक कृत्य निरूपित किया है।

वाटिकन सिटी

जैरूसालेम, शुक्रवार, 14 जून 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ज़ूपी एक शिष्टमण्डल के साथ गुरुवार 13 जून से 16 जून तक इसराएल एवं फिलीस्तीन की यात्रा पर हैं, जिसे जैरूसालेम में लातीनी रीति के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल पित्साबाल्ला ने एक साहसिक कृत्य निरूपित किया है।   

साहसिक यात्रा

जैरूसालेम में लातीनी रीति के काथलिक प्रधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पियर बतीस्ता पित्साबाल्ला ने एक साहसिक कृत्य निरूपित कर कहा कि "ऐसे दौर में यह एक साहसी पहल है जिसमें हर कोई आने से डरता है।" उन्होंने कहा कि कार्डिनल मातेओ मरिया ज़ूपी की यात्रा इसराएल एवं फिलीस्तीन के कई परिवारों में जीवन वापस ला सकती है।

इसी यात्रा के दौरान कार्डिनल ज़ूपी इसराएली बंधकों के परिवारों के साथ एक बैठक करेंगे तथा बेथलेहम नगर का भी दौरा करेंगे।

बोन्या महाधर्माप्रान्त के लगभग 160 प्रतिनिधियों के साथ इसराएल एवं फिलीस्तीन की यात्रा पर गये कार्डिनल ज़ूपी ने वाटिकन मीडिया से बातचीत में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य पीड़ितों के क़रीब रहना तथा एकात्मता एवं शांति का सन्देश देना है।

जैरूसालेम में स्वागत

जैरूसालेम में लातीनी रीति के काथलिक प्रधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पित्साबाल्ला ने कार्डिनल ज़ूपी तथा उनके साथ तीर्थयात्रा में शामिल लगभग 160 प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा गेथसेमनी की बारी में स्थित राष्ट्रों के महागिरजाघर में कार्डिनल ज़ूपी के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर पवित्र भूमि के रक्षक फ्राँसिसकन धर्मबन्धु फ्रान्चेस्को पात्तोन भी उपस्थित थे।

ख्रीस्तयाग के उपरान्त सन्त साल्वातोर को समर्पित गिरजाघर में पवित्र भूमि के संरक्षक सन्त, सन्त अन्तोनी के महापर्व के उपलक्ष्य एक साथ मिलकर सान्ध्य वन्दना का पाठ किया गया।  इस प्रार्थना के उपरान्त कार्डिनल ज़ूपी ने विगत 07 अक्टूबर को हमस दल द्वारा बन्धक बनाये गये इसराएली व्यक्तियों के परिवारों के साथ मुलाकात की तथा उन्हें सन्त पापा फ्राँसिस की प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।   

पत्रकारों से बातचीत में कार्डिनल ज़ुप्पी बताते हैं, "हमने प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबाल्ला के साथ तीर्थयात्रा शुरू की, जिनके साथ हम घनिष्ठ संवाद में एकजुट हैं।" उन्होंने कहा, “यह एक ऐसे दोस्त से मिलने जाने जैसा है जो उसे यह बताने के लिए पीड़ित है कि 'हम तुमसे प्यार करते हैं, हम तुम्हारे करीब हैं और तुम्हारे साथ हम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह क्षण जल्द ही आएगा।' उन्होंने कहा, "शांति की राह पर हिंसा का अंत एक महत्वपूर्ण विकल्प है।"  

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 June 2024, 12:44